ट्रेडिंग न्यूज । ट्रेन और बस में सीट के लिए लड़ाई होना कोई नई बात नहीं हैं। अक्सर सीट के लिए लोगों में विवाद हो जाता है। दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान ‘रोमांस‘ से लेकर ‘रोमांच‘ तक देखने को मिलता है। एक बार फिर मेट्रो में रोमांच देखने को मिला है। हालांकि इस बार भी कारण संभवतः सीट ही है, परंतु मामला महिला कोच का है तो सामने-सामने थी दो महिलाएं।
वीडियो हो रहा है वायरल
मेट्रो के महिला कोच में भिड़ीं दो लड़कियों का वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया गया कि दोनों में सीट को लेकर विवाद हो गया था। वायरल क्लिप में हम देख सकते हैं कि एक युवती पैर से चप्पल उतारकर दूसरी लड़की की तरफ बढ़ती है और उसे सबक सीखाने की बात कहती है। जबकि दूसरी लड़की हाथ में स्टील की बोतल लेकर उस युवती के पास पहुंची है। दोनों एक-दूसरे को मारने की धमकी देती हैं।
अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती दिखी लड़कियां
एक लड़की तो यहां तक कहती सुनाई देती है कि मारूंगी तो मर जाएगी! दोनों एक-दूसरे के लिए अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल करती हैं। वहीं अन्य महिला यात्री दोनों को समझाने का प्रयास करती हैं। उनमें से एक मेट्रो प्रशासन से इसकी शिकायत भी कर देती है। वीडियो एक प्वाइंट के बाद अटक जाता है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब महिलाओं का मेट्रो में लड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो।
Kalesh B/w Two Women inside Metro Over Seat issue:pic.twitter.com/btWGrYhHJ1
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 29, 2023
एक लाख से अधिक बार देखा गया वीडियो
बुधवार को ट्विटर पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से ‘दिल्ली मेट्रो‘ का एक वीडियो पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में बताया – मेट्रो में सीट को लेकर दो महिलाओं के बीच कलेश। इस क्लिप को अब तक 1 लाख 41 हजार से ज्यादा व्यूज, 1600 से अधिक लाइक्स और लगभग दो सौ रीट्वीट्स मिल चुके हैं।
यूजर्स दे रहे हैं प्रतिक्रिया
इसके अलावा तमाम यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी। अनुभव नाम के यूजर ने लिखा- थोड़े लात घूंसे चलते तो मजा आता। नयन ने लिखते- ये काफी अच्छी बात है पहले बालों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जाती थी… अब महंगे महंगे जूते दिखाकर औकात दिखा दी जाती है। हालांकि, वीडियो को लेकर लोगों ने कहा कि यह ठीक क्वालिटी का नहीं है। यह बीच में रूक जा रहा है। कुछ ने तो अपना इंटरनेट तक ऑन-ऑफ करके देख लिया। पर असल बात यह है कि वीडियो ही आधा अप्लोड किया गया है।