ट्रेडिंग न्यूज । किसी भी रिश्ते की खूबसूरती उसकी आपसी समझ होती है। ऐसे ही एक रिश्ता पिता और बेटी के बीच का होता है। कहा भी जाता है बेटी अपने पिता के सबसे करीब होती है। वहीं पिता भी अपनी बेटी पर जान छिड़कता है। बेटी की जरा सी तकलीफ पिता को बैचेन कर उठती है। शायद इसलिए ही बेटियों को पापा की परी कहा जाता है। अब ऐसे ही अपने बेटी के हीरो पिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर एक पिता की खूब तारीफ हो रही है, जिसे जनता ने ‘फादर ऑफ द ईयर‘ का टाइटल दे दिया है।
बेटी भूल गई थी डांस के स्टेप
दरअसल, एक स्कूल फंक्शन के दौरान जब शख्स की बेटी डांस भूलने लगी तो भैया, ऑडियंस के बीच बैठे पिता ने खुद नाच कर अपनी बेटी को डांस स्टेप्स याद दिलाए। इसी लम्हे ने सोशल मीडिया की पब्लिक का दिल जीत लिया है! यह वीडियो 24 सेकंड का है, जिसमें हम देख सकते हैं कि मासूम बच्चों का एक समूह स्टेज पर डांस कर रहा है। उनमें से एक बच्ची डांस स्टेप्स भूलने लगती है।
And the #FatherOfTheYear Award goes to… 😅 pic.twitter.com/iqDyp4Fqkr
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 7, 2023
पिता ने डांस कर याद दिलाउ स्टेप्स
ऐसे में दर्शकों के बीच बैठे उसके पिता खुद नाच कर बेटी को डांस स्टेप याद दिलाने लगते हैं। फिर क्या, बेटी पापा को देख-देख कर अपना डांस पूरा करने लगती है। यह ऑडियन्स में बैठे किसी ने मोबाइल कैद कर लिया, जिसे देखकर लोगों का दिल पिघल गया। बता दें, स्टेज पर मौजूद बच्चियां दलेर मेहंदी के मशहूर गाने ‘तुनक-तुनक तुन‘ पर नाच रहे थे।
इस शख्स को जाता है ‘फादर ऑफ द ईयर‘ का अवॉर्ड
लाखों दिलों को छू जाने वाले इस वीडियो को ट्विटर पर आईपीएस दीपांशु काबरा ने 7 फरवरी को पोस्ट किया, और लिखा- और ‘फादर ऑफ द ईयर‘ का अवॉर्ड जाता है…। खबर लिखे जाने तक इस क्लिप को 2 लाख 66 हजार से अधिक व्यूज और 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुका है। साथ ही, सैकड़ों यूजर ने इस पर टिप्पणी की। कुछ ने लिखा- इस वीडियो ने उनका दिन बना दिया। वहीं दूसरे ने कहा कि डैडी जैसा कोई नहीं। हमेशा अपनी बेटी के लिए सबसे अच्छा चीयरलीडर। मेरे पिता भी मेरी छोटी-छोटी उपलब्धियों पर हमेशा गर्व से मुस्कुराते। जबकि अन्य यूजर ने लिखा कि इसलिए बेटियां पापा की परी होती हैं!