ट्रेडिंग न्यूज । पापा की परी से तो आप सभी परिचित होंगे। अरे, वहीं पापा की परी जो कभी खड़े ट्र्क में स्कूटी ठोक देती है, तो कभी राह चलते गिरने पर लड़कों पर आरोप लगाने लगती है। वही पापा की परी जो बिना इंडीगेटर दिए कही भी टर्न ले लेती है। पापा की परियों के ऐसे कई किस्से सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र रहे हैं और जमकर वायरल भी हुए हैं। अब ऐसी ही एक और पापा की परी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पर इस बार लोगों को हंसी नहीं बल्कि गुस्सा आ रहा है।
सड़क बनाते हैं इंस्टाग्राम रील
आपको सड़क पर कई तरह के ‘नमूने‘ मिल जाएंगे। इनमें ज्यादा संख्या नौजवानों की होती है। वे इंस्टाग्राम रील के चक्कर में सड़क पर ऐसे-ऐसे करतब करते हैं कि देखने वाले अपना माथा पकड़ लें! जी हां, इन्हें ट्रैफिक रूल्स की भी कोई परवाह नहीं होती। और हां, ऐसे कारनामों को अंजाम देने में लड़कियां भी पीछे नहीं हैं। वह कभी तेजी से बुलेट दौड़ाती नजर आती हैं, तो कभी स्कूटी के साथ हैरतअंगेज करतब कर देती हैं।
पापा की परी का वीडियो वायरल
इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक लड़की का क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें ‘पापा की परी‘ व्यस्त सड़क पर तेज रफ्तार में आड़ी-तिरछी मोटरसाइकिल चला रही है, जिसके कारण स्कूटी सवार कपल की उससे टक्कर हो जाती है। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
View this post on Instagram
लोगों को आ गया लड़की पर गुस्सा!
इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर सतीश कुमार ने 14 जनवरी को पोस्ट किया था, जिसे अबतक 22 लाख व्यूज और 57 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। इस क्लिप में देखा जा सकता है कि युवती बीच सड़क पर तेज रफ्तार बाइक को लहराते हुए चला रही है। वह कभी ब्रेक मारती है, तो कभी स्पीड देती है। इससे पीछे चल रहे एक कपल को कंफ्यूजन हो जाती है, और वह युवती से टकरा जाते हैं।
फिर भड़क उठे यूजर्स
इस वीडियो को देखने के बाद बहुत से यूजर लड़की पर भड़क गए। एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों की वजह से ही दुर्घटनाएं होती हैं। दूसरे ने लिखा – ये लोग खुद का तो नुकसान करते ही हैं और साथ ही साथ दूसरों के लिए भी मुसीबत खड़ी कर देते हैं। वहीं अन्य ने कहा कि इस लड़की पर तो केस दर्ज किया जाना चाहिए, तब ऐसे लोगों की अक्ल ठिकाने लगेगी।