Viral Video : खिलौने से बात कर रहा था बच्चा, लोगों को भा गया वीडियो

वीडियो को 1.60 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं

ट्रेडिंग न्यूज । बच्चों की एक अलग ही दुनिया होती है। बच्चे कुछ ना करके भी खुश हो जाते हैं और कुछ करके भी वो खुश होते हैं। बच्चों के स्वभाव को हर कोई नहीं समझ सकता। वो किसी बात पर खुश हो जाएंगे यह कोई कह नहीं सकता है। हालांकि बच्चों को खिलौनों से बड़ा लगाव होता है। बच्चों के इंटरटेनमेन्ट और उनकी खुशी के लिए न जाने कितने ही तरीके के खिलौने बाजार में मौजूद होते हैं।

बच्चों को भा रहा है टॉकिंग कैक्टस

कुछ बेहद हाइटेक होते हैं कुछ साधारण तो कुछ ऐसे जो छोटे और सस्ते होकर भी इतने मजेदार होते हैं जिनके साथ खेलना बच्चों को खूब अच्छा लगता है। उन्हीं में से एक खिलौना है टॉकिंग कैक्टस, जो इन दिनों खूब छाया हुआ है। वो कही गई हर बात को हूबहू दोहराता है, जिसके चलते बच्चों को ये बेहद पसंद आता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जहां बच्चा कैक्टस से दोस्त की तरह बात करके मजे ले रहा है।

बच्चे की हर बात को दोहरा रहा है टॉकिंग कैक्टस

ट्विटर के  @ViralHog पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया. जिसमें एक बच्चा टॉकिंग कैक्टस के साथ बातचीत करता नजर आ रहा है। कैक्टस की खासियत यह है कि वो सुनी हुई हर बात दोहराता है। उसका यही अंदाज बच्चे को खूब पसंद आया और वो इस खिलौने से खेलते हुए खुद ही हंस पड़ा। क्यूट वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

कैक्टस की आवाज सुनकर चौंक पड़ा बच्चा

वायरल वीडियो में एक छोटा बच्चा कैक्टस के सामने बैठा नजर आ रहा है। बच्चा कैक्टस वाले खिलौने की खासियत से अनजान हैं। लिहाजा जब कैक्टस ने बच्चे के मुंह से निकली हर बात को दोहराना शुरू किया तो पहले तो बच्चा चौंका, फिर कुछ घबराया, फिर खिलौने पर गुस्सा निकालने लगा और अपनी तोतली बोली में उसे डांटने भी लगा। लेकिन जब बार बार की उसकी हरकत पर भी कैक्टस उस की नकल करने लगा तो कुछ ही देर में बच्चा समझ गया कि ये तो कैक्टस का स्टाइल है जो उसे ही लुभाने के लिए बनाया गया है। फिर तो बच्चे को पसंद आ गया ये बोलने वाला खिलौने के साथ खेलने लगा।

कॉपी कैट की तरह बातें दोहराकर दिल जीत रहा है खिलौना

सोशल मीडिया पर शेयर होते ही कैक्टस और बच्चे के कन्वर्सेशन का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बच्चा अपने ही अंदाज में एक कैक्टस से बातें कर रहा है, जिसका जवाब कैक्टस उसी की कॉपी करके दे रहा है। वीडियो बेहद मजेदार है जिसे एक बार देखते ही आपकी दिनभर की थकान छूमंतर हो जाएगी। वीडियो को 1.60 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जिसमें बच्चे की क्यूटनेस और टॉकिंग कैक्टस का कॉपी कैट वाला फीचर लोगों को बेहद पसंद आया।