Viral Video : मंदिर में लगी थी भीड़, महिला ने कुछ यूं लगाई जुगाड़

क्लिप को 1 लाख 73 हजार से ज्यादा व्यूज और लगभग 3 हजार लाइक्स

Viral Video
Viral Video

ट्रेडिंग न्यूज । जब भी आप मंदिरों में जाते हैं अक्सर वहां भक्तों की लंबी लाइनें नजर आती है। भगवान के दर्शन करने के लिए कई बार घंटों इंतजार करना पड़ता है और लगता है कि लाइन खत्म ही नहीं हो रही है। त्यौहारों के समय तो यह परेशानी और भी अधिक बढ़ जाती है। अब प्रश्न यह उठता है कि क्या ऐसा कोई तरीका है, जिससे लाइन में भी ना लगना पड़े और भगवान के दर्शन भी आसानी से हो जाए। तो भैया ऐसा एक तरीका है।

मंदिर का वीडिया हो रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर एक मंदिर का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, मंदिर के गर्भ में दाखिल होने और दर्शन के लिए लोग लाइन में खड़े थे। कतार बहुत लंबी थी, सब इत्मीनान से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच साड़ी पहने एक महिला आती है जिसके बाल खुले होते हैं। वह झूमते हुए आगे बढ़ती है और लगातार अपना सिर हिलाती रहती है।

लगा जैसे माता आ गई है

ऐसा लगता है कि मानो उस पर ‘माता आ गई‘ हों। इसलिए जब वह लाइन में लगे अपनी बारी का इंतजार कर रहे भक्तों को पीछे छोड़ते हुए आगे जाती है तो उसे कोई नहीं रोकता। हालांकि, वहीं मौजूद किसी शख्स ने महिला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद लोग लिख रहे हैं कि यह मंदिर में लाइन से बचने का बढ़िया तरीका है।

गजब की निंजा टेक्निक है यह तो…

यह वीडियो ट्विटर यूजर वैशाली ने 20 फरवरी को पोस्ट किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा- मंदिर की लाइन से बचने का सबसे आसान तरीका। न्यूज लिखे जाने तक इस क्लिप को 1 लाख 73 हजार से ज्यादा व्यूज और लगभग 3 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। तमाम यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी। जहां कुछ ने लिखा कि यह तो गजब की निंजा टेक्निक है, वहीं अन्य यूजर महिला का तरीका देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे। हालांकि, कुछ ने कहा कि यह सच भी हो सकता है, जरूरी नहीं महिला नाटक कर रही हो। इस पूरे मामले पर आपका क्या मानना है? कॉमेंट में बताइए।