ट्रेडिंग न्यूज । जंगल में शिकार और शिकारी दोनों ही होते हैं। ये कई बार आमने-सामने होते हैं। कभी शिकार हो जाता है और कभी शिकार होने से बच जाता है। पर क्या हो जब शिकार और शिकारी आमने-सामने हो और फिर भी शिकारी बच निकले तो आश्चर्य तो होगा ही। सोशल मीडिया पर जंगल का एक दुर्लभ दृश्य वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आईएफएस ऑफिसर ने टाइगर को डवदा (साधु) कह दिया।
टाइगर के सामने आ गया था हिरण
दरअसल, हुआ यह कि एक टाइगर रास्ते में बैठा आराम फरमा रहा था कि उसके सामने हिरण आ गया। फिर क्या… हिरण तो बाघ को देखते ही सहम गया। उसके कदम भी थम गए। वह जहां खड़ा था वहीं खड़ा हो गया। लेकिन टाइगर उठा और उसकी तरफ बढ़ने लगा। पर मजाल है कि हिरण अपनी जगह से हिला हो। लेकिन भैया… अंत में जो हुआ उसकी कल्पना ना हिरण ने की थी और ना ही इस वीडियो को देखने वालों ने।
जब हिरण की तरफ बढ़ने लगा टाइगर
इस 20 सेकंड के क्लिप को असल में ‘उत्तराखंड फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट‘ से पोस्ट किया गया, जिसमें हम देख सकते हैं कि एक टाइगर रास्ते में बैठा हुआ है। अचानक उसके सामने हिरण आ जाता है। हिरण बाघ को देखते ही अपनी जगह पर रूक जाता है। जबकि टाइगर पहले तो हिरण को देखता है उसके बाद वह खड़ा होकर धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगता है।
हिरण इससे घबरा जाता है। उसे लगता है कि टाइगर उसका काम तमाम कर देगा। लेकिन बाघ तो अपनी मस्ती में चलता हुए उधर से निकल जाता है। हालांकि, वीडियो में यह नहीं दिखाया गया है कि आगे क्या हुआ। बस एक प्लाइंट के बाद क्लिप खत्म हो जाता है, जिससे घटना की पूरी तस्वीर साफ नहीं हुई है।
The tiger is a monk. It won't bother you, or be bothered by you. It tries to maintain its composure as much as it can. Even if you are around it, it will most likely be unfazed. And even when a tiger expresses its aggression, it is mock. It's a construct. pic.twitter.com/FcxsduIMx2
— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) March 1, 2023
बाघ ने हिरण को टच भी नहीं किया…
जंगल का यह वीडियो आईएफएस अधिकारी रमेश पांडे एक मार्च को पोस्ट किया और लिखा- यह बाघ एक डवदा है। यह ना आपको तंग करेगा और ना ही आपसे परेशान होगा। जितना हो सकता है वह अपने संयम को बनाए रखने की कोशिश करता है। यहां तक कि अगर आप उसके आसपास हैं, तब भी संभावना यह है कि वह बेफिक्र होगा। इतना ही नहीं, जब वह अपना गुस्सा जाहिर करता है तो वह सिर्फ एक दिखावा होता है।
ट्वीट को मिल चुके हैं 15 हजार व्यूज
उनके ट्वीट को अबतक चार सौ से ज्यादा लाइक्स और वीडियो को 15 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस पर कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी। एक शख्स ने लिखा कि इसका मतलब है कि आपमें डवदा के साथ वॉक पर जाने की हिम्मत है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि आमतौर पर बाघ शिकार पर ही हमला करते हैं। वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? कॉमेंट में बताइए।