Viral Video : गुस्से में थे दो हाथी, वीडियो देख लोगों को लग गया डर

क्लिप को अबतक 20 हजार से अधिक लाइक्स और 600 से ज्यादा लाइक्स

Viral Video
Viral Video

ट्रेडिंग न्यूज । जंगल में यूं तो कई ताकतवर जानवर होते हैं, परंतु हाथी की ताकत का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। हाथी यूं तो एक शांत, समझदार और इमोशनल जानवर होता है, परंतु जब इसे गुस्सा आता है तो जंगल के राजा शेर को भी रास्ता खाली करना पड़ता है। सोशल मीडिया पर तो इस विशालकाय जानवर के तमाम वीडियोज वायरल हैं।

कहीं गन्ने के रूप में कर रहे हैं टोल टैक्स की वसूली

कुछ में वह हाईवे से गन्ना लेकर गुजरते ट्रक से ‘टोल टैक्स‘ के रूप में गन्ने लेता नजर आता है, तो कुछ क्लिप्स में अपने शावक की सुरक्षा में इंसानों से लेकर जंगली जानवरों को हड़काते दिखता है। लेकिन ताजा वीडियो दो हाथियों की लड़ाई का है, जिसे देखकर आप कहेंगे- इनकी लड़ाई के बीच आने वाली हर चीज चकनाचूर हो जाती है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो क्रुगर नेशनल पार्क का है, जो दक्षिण अफ्रीका उत्तर-पूर्व में स्थित है।

जब पेड़ के ऊपर जाकर गिरा एक हाथी

यह वीडियो 28 सेकंड्स का है जिसमें हम दो विशालकाय हाथियों को सड़क पर लड़ाई करते देख सकते हैं। दोनों बुरी तरह से गुत्थम-गुत्था हैं और एक-दूसरे को जोरदार टक्कर दे रहे हैं। उनके पास ही एक पेड़ है। हाथी लड़ते-लड़ते उस पेड़ के बहुत नजदीक चले जाते हैं। इसी दौरान एक हाथी दूसरे पर बेहद हावी हो जाता है, और उसे इतना जोर की टक्कर मारता है कि वह पेड़ के ऊपर जा गिरता है।

जमीन पर बिखर गया पेड़

इससे पेड़ जमीन पर बिखर जाता है। हालांकि, हाथी खुद को संभावते हुए सड़क पर चला जाता है। इसी प्वाइंट पर वीडियो का अंत हो जाता है। अब इस लड़ाई में कौन जीता और कौन नहीं इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन हाथियों की ताकत देखकर लोग बोल रहे हैं कि जंगल सफारी वाले ने सही किया जो उनसे दूरी बनाकर रखी।

इन जानवरों में गजब की ताकत होती है!

इस वीडियो को ट्विटर पर @SANParks नाम के पेज से 23 मार्च को पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- जब हाथी लड़ते हैं, तो घास और वृक्ष भी उसकी मार झेलते हैं! इस क्लिप को अबतक 20 हजार से अधिक लाइक्स और 600 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। इस पर बहुत से यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ ने कहा कि पेड़ तो ऐसे टूट गया मानो माचिस की तिल्ली हो। इसी तरह से अन्य ने कहा कि गजब की ताकत होती है इन विशालकाय जानवरों में। वहीं कुछ यूजर्स ने इस दृश्य को अद्भुत बताया है।