ट्रेडिंग न्यूज । जंगल की बिग कैट्स यानि शेर, चीता, बाघ, तेंदुआ बहुत खूंखार शिकार माने जाते हैं। ये जितने खतरनाक होते हैं उतने ही खूबसूरत भी होते हैं। इस कारण ही टाइगर को करीब से देखने की हसरत लिए तमाम लोग जंगल सफारी पर जाते हैं। पर भैया… बाघ सबको नहीं दिखता। कुछ लोग तो घंटे के इंतजार के बाद भी बाघ को देखने से महरूम रह जाते हैं। वैसे आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप पूरी तैयारी से टाइगर का दीदार करने निकले हों, लेकिन सिर्फ हिरण देखकर लौट आए हों?
किस्मत से ही नजर आते हैं टाइगर
हालांकि, कुछ लोगों की किस्मत बड़ी कमाल होती है। जी हां, उन्हें बहुत आसानी से टाइगर नजर आ जाता है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, एक महिला चाय के बागानों के करीब से जा रही थी कि तभी उसकी नजर एक विशालकाय बाघ पर पड़ गई है, और वह उसे कैमरे में कैद कर लेती हैं। जब बाघ ने देखा कि महिला उसका वीडियो बना रही है तो वह चुपचाप बागान से चला गया।
My sis in law (cousin’s wife) sent me this…not in her estate ..but in her relative’s tea estate in ooty !
Look at the sheer size… 🐅 #tigers #ooty
There is no animal as beautiful as tiger 🐯 pic.twitter.com/vjA9f7jrOh— vrundashankara (@vrundavs) February 4, 2023
ऊटी का बताया जा रहा है यह वीडियो
यह वीडियो ट्विटर हैंडल /अतनदकंअे से 4 फरवरी को पोस्ट किया गया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा- यह मेरी भाभी ने मुझे भेजा है। यह उनका नहीं… बल्कि ऊटी में उनके रिश्तेदार का चाय का बागान है! जरा उसके विशालकाय साइज को देखें…। टाइगर जैसा खूबसूरत कोई जानवर नहीं है।
क्लिप को 8 लाख 65 हजार से अधिक व्यूज
न्यूज लिखे जाने तक इस क्लिप को 8 लाख 65 हजार से अधिक व्यूज, 35 हजार से ज्यादा लाइक्स और लगभग 3800 रीट्वीट्स मिल चुके हैं। सैकड़ों यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है, जिनमें आईएफएस अधिकारी भी शामिल है। उन्होंने लिखा कि यह बड़ा ही शाही और शानदार जानवर है। जबकि कुछ ने लिखा कि कितना विशालकाय है। वहीं कुछ यूजर्स ने पूछा कि यह चाय के बागान में काम करने वालों के लिए खतरनाक नहीं है?