ट्रेडिंग न्यूज । लोगों में हुनर की कमी नहीं है। सोशल मीडिया ऐसे हुनरबाज लोगों के वीडियो से भरा पड़ा है। हुनरबाज भी अपने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। अब बात करते हैं स्किपिंग रोप की। बचपन में हम सब स्किपिंग रोप के साथ खेलते हैं, लेकिन बड़े होने के साथ इससे दूरी बनने लगती है। हालांकि, वर्कआउट करने वाले जानते हैं कि रस्सा कूदना सेहत के लिए कितना फायदेमंद साबित होता है।
सोशल मीडिया पर ऐसे लोग भी हैं जो स्किपिंग रोप के साथ गजब के खेल करते हैं। लेकिन भैया… हमें इंस्टाग्राम पर एक ऐसी युवती मिली है जिनसे साइकिल चलाते-चलाते रस्सा कूदकर पब्लिक को हैरान कर दिया है। जी हां, आपने सही पढ़ा… यह लड़की साइकिल चलाते हुए रस्सा कूद रही थी। वैसे आपने कभी किसी को ऐसा कारनामा करते देखा था? अगर नहीं देखा तो यह वीडियो आपको चौंकाने के लिए काफी है।
Viral Video : वीडियो देख समझ जाएंगे भाई-बहन का रिश्ता
संतुलन और टाइमिंग का खेल है गुरु!
इस इंस्टाग्राम रील में हम देख सकते हैं कि युवती सड़क पर हाथ छोड़कर साइकिल चला रही है। उसके हाथ में स्किपिंग रोप है। ऐसे में वह बड़ी सरलता के साथ संतुलन बनाते हुए साइकिल चलाते-चलाते रस्सा भी कूदने लगती है। इस दौरान युवती पैडल मारते हुए रस्से को साइकिल के अगले पहिए के आगे फेंकती है, साइकिल के आगे बढ़ने के साथ रस्सा पीछे जा जाता है, जिसे वह फिर खींच लेती है।
वह लगातार यह प्रक्रिया दोहराती है, जो रस्सा कूदने जैसा ही है। कुल मिलाकर सारा खेल टाइमिंग और संतुलन का है। हालांकि, इस स्टंट को करने के लिए काफी प्रेक्टिस की जरूरत है। कृपया इस स्टंट को आजमाने का प्रयास ना करें, क्योंकि बिना प्रेक्टिस ऐसा कारनामा करने के दौरान चोटिल होने का भी खतरा रहता है।
Viral Video : शेर जंगल में हो या पिंजरे में वो शेर ही होता है
लोग बोले- लड़की ने कमाल कर दिया
यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल पंउेमबतमजहपतस023 से 28 दिसंबर को पोस्ट किया गया था, जिसे न्यूज लिखे जाने तक 5 लाख 29 हजार व्यूज और 66 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। इस युवती को इंस्टाग्राम पर 7 लाख 25 हजार लोग फॉलो करते हैं। जहां वह अपने बेहतरीन स्टंट वीडियो शेयर करती हैं।
View this post on Instagram
इन क्लिप में आप युवती को साइकिल चलाते हुए डांस करते और रस्सा कूदते देख सकते हैं। यह सब करने के दौरान वह हाथ छोड़कर साइकिल चलाती हैं, जो यूजर्स को बड़ा ही यूनिक लगता है। इस क्लिप को देखने के बाद यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी। कुछ ने कहा कि आपने तो कमाल कर दिया, तो कुछ ने कहा कि यह बड़ा यूनिक है। आपकी इस पर क्या राय है? कमेंट सेक्शन में लिखें।