मनीला। फिलीपींस की राजधानी मनीला में रहने वाले 28 वर्षीय लिएंड्रो लेविस्टे जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। लिएंड्रो ने फिलीपींस में दक्षिण पूर्व एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट बनाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए उन्होंने अपनी होल्डिंग कंपनी के शेयर बेचकर लगभग 500 करोड़ रुपए इकट्ठा कर रहे हैं। जिसके बाद उनकी नवीन कंपनी “सोलर फिलीपींस” मनीला से लगभग 130 किमी दूर उत्तर में 500 मेगावॉट क्षमता का एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट स्थापित करने जा रही है।
2030 तक अक्षय स्रोतों से मिलेगी 35 प्रतिशत बिजली
जानकारी के मुताबिक लिएंड्रो ने इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उनके इस प्रोजेक्ट के बाद फिलीपींस की सौर क्षमता 50 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी और देश के 8 लाख घरों को बिजली की आपूर्ति हो सकेगी। ब्लूमबर्ग एनईएफ डेटा के मुताबिक फिलीपींस 2020 तक सौर क्षमता में 114 देशों में से 42वें स्थान पर था। लेकिन अब सौर ऊर्जा प्लांट की स्थापना से लगता है कि देश 2030 तक अपनी बिजली का कम से कम 35 प्रतिशत अक्षय स्रोतों से प्राप्त करने का लक्ष्य हासिल कर लेगा।
दावा अगले साल तक 800 मेगावाट का करेंगे उत्पादन
पिछले साल सरकार ने नए कोयले से चलने वाले बिजली संयंत्रों के निर्माण पर रोक लगा दी थी। लिएंड्रो ने कहा है कि अभी हम 200 मेगावाट सौर बिजली का उत्पादन कर रहे हैं। अगले साल तक 800 मेगावाट का निर्माण शुरू करने की हमारी योजना है। हम दक्षिण पूर्व एशिया में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नंबर-1 का ओहदा हासिल करना चाहते हैं।