इस्लामाबाद । आर्थिक बदहाली से त्रस्त पाकिस्तान कंगाली के कगार पर पहुंच चुका है। देश में महंगाई ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आम जनता भूख और लाचारी का सामना कर रही है। पाकिस्तान में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। लोगों के पास खाना नहीं है और न ही बाजार से उसे खरीदने के लिए पैसे।
लूट और अराजकता पर उतरी जनता
ऐसे में अब जनता लूटपाट और अराजकता पर उतर आई है। सोशल मीडिया पर लंबे समय से ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जिनमें गरीब पाकिस्तानी अवाम गेहूं या आटे के लिए ट्रकों को लूटती नजर आ रही है। हाल ही में यही नजारा पंजाब और इस्लामाबाद में भी देखा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ियों से गेहूं की बोरियां लूटने में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
लूट का वीडियो हो रहा है वायरल
वीडियो रिकॉर्ड कर रहा शख्स कहता है, ‘लोगों ने छीनना शुरू कर दिया है। ड्राइवर और पल्लेदारों को मारा जा रहा है। लोगों ने आटा लूटना शुरू कर दिया है। हालात काबू से बाहर हो गए हैं।‘ ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में लोगों का हुजूम गेहूं की बोरियों से लदा एक ट्रक लूटता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो पंजाब के लाहौर का बताया जा रहा है। इसी तरह के एक दूसरे वीडियो में भीड़ गेहूं की बोरियां लेकर जा रही एक गाड़ी लूटती हुई नजर आ रही है। यह वीडियो पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद का बताया जा रहा है।
महिलाएं भी लूट रहीं गेहूं
वीडियो में बच्चों से लेकर महिलाओं तक सभी गेहूं की बोरियां लेकर भागते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान में गंभीर आर्थिक संकट अब अराजकता को जन्म दे रहा है। आए दिन इस तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं जिनमें लोग खाने-पीने की चीजों के लिए लूटपाट और लड़ाई-झगड़ा करते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान गेहूं की भारी किल्लत का सामना कर रहा है। सिर्फ आटा ही नहीं दाल, सब्जी, तेल और फल लोगों के बजट से बाहर हो चुके हैं।
गरीब पाकिस्तानी कर रहे खुदकुशी
आर्थिक संकट से पैदा हुई महंगाई ने पाकिस्तान में हताशा पैदा कर दी है। ऊपर से रोजगार संकट ने परिवारों के सामने खाने का संकट पैदा कर दिया है। हाल ही में सुरजानी कस्बे में एक परिवार ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की जिसमें एक दो साल की बच्ची की मौत हो गई। परिवार के बाकी सभी सदस्यों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिछले महीने पाकिस्तान के पंजाब के नरोवाल में एक मजदूर ने अपने दो बच्चों के साथ नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी।