14 से 22 दिसंबर तक बांग्लादेश में खेला जाएगा टूर्नामेंट
भारत का पहला मैच 14 को कोरिया से और 17 दिसंबर को पाकिस्तान से होगी भारत की भिड़ंत
भुवनेश्वर। 14 से 22 दिसंबर तक बांग्लादेश में आयोजित होने वाली एशियन हॉकी चैंपियनशिप के लिए भारत की 20 सदस्यीय टीम की घोषणा शुक्रवार को हॉकी इंडिया ने कर दी है। मनप्रीत सिंह को कप्तान और हरमनप्रीत सिंह को उपकप्तान बनाया गया है।
इस चैंपियनशिप में गत विजेता भारत का पहला मुकाबला कोरिया से 14 दिसंबर को होगा। वहीं 17 दिसंबर को भारत की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ होगी। इस टूर्नामेंट में भारत और मेजबान बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान, मलयेशिया, जापान और कोरिया की टीमें हिस्सा लेंगी।
भारत के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा कि हमने सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है बांग्लादेश में होने वाली एशियन चैंपियनशिप भविष्य के लिए बहुत बड़ा टूर्नामेंट है। इसके जरिये अगले ओलंपिक मैचों की तैयारी को बल मिलेगा। ग्राहम रीड ने कहा कि हमारी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का सामंजस्य है।
Team News 🗞
Manpreet Singh returns to captain the 20-member squad in a quest to defend the title in the upcoming Hero Men’s Asian Champions Trophy, Dhaka 2021. 💙
Check out the whole team here 👉 https://t.co/E8KqyZRIC7#IndiaKaGame
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 26, 2021
उल्लेखनीय है कि पिछली बार हुई एशियन चैंपियनशिप में भारत और पाकिस्तान संयुक्त रूप से विजेता बने थे, क्योंकि फाइनल मैच बारिश की वजह से नहीं हो सका था।
टूर्नामेंट में भारत के मैच
-14 दिसंबर को कोरिया से मुकाबला
-15 दिसंबर को बांग्लादेश से मुकाबला
– 17 दिसंबर को पाकिस्तान के साथ मुकाबला
– 18 दिसंबर को मलयेशिया से मैच
-19 दिसंबर को जापान के साथ मैच
– 21 दिसंबर को लीग मैचों की शीर्ष चार टीमों के बीच सेमीफाइनल
-22 दिसंबर को फाइनल
चयनित टीम इस प्रकार है
गोलकीपर- कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा।
डिफेंडर – हरमनप्रीत सिंह (उप कप्तान), गुरिंदर सिंह, जरमनप्रीत सिंह, डिप्सन टिर्की, वरुण कुमार, नीलम संजीप खेस, मंदीप मोर।
मिडफील्डर – हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह (कप्तान), जसकरण सिंह, सुमित, राजकुमार पाल, आकाशदीप सिंह, शमशेर सिंह।
फारवर्ड – ललित उपाध्याय, दिलप्रीत सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा।