वेलिंगटन। न्यूजीलैंड की सांसद जूली ऐनी जेंटर इन दिनों अपनी हिम्मत और सूझबूझ के लिए चर्चा में हैं। इसका कारण है लेबर पेन के बाद उनका साइकिल से अस्पताल पहुंचकर बेबी को जन्म देना है। दरअसल, जूली को रविवार सुबह लेबर पेन हुआ। इसके बाद वह अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल से अस्पताल के लिए निकल पड़ीं। वहां डॉक्टरों ने उनकी डिलीवरी कराई।

जूली ने अपनी सोशल मीडिया में लिखा कि रात में 2 बजे अस्पताल के लिए निकलने के दौरान मुझे ज्यादा दर्द नहीं हो रहा था लेकिन बाद में पेन बढ़ने की वजह से हमें अस्पताल जाने में 10 मिनट की देरी हुई। तत्काल में मुझे अस्पताल पहुंचने के लिए साईकिल का सहारा लेना पड़ा, साईकिल से हम समय पर अस्पताल पहुंचे जहां वहां के स्टॉप ने मेरी आरामदायक डिलीवरी कराई जिसके लिए अस्पताल के स्टाफ को धन्यवाद।

अब हमारे पास एक स्वस्थ और खुश बच्चा है, जो पिता की गोद में सो रहा है। बाद में जूली ने अपना यह अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने बच्चे के जन्म की तस्वीरें पोस्ट की और कहा, सुबह 3.04 बजे हमने परिवार के सबसे नए सदस्य का स्वागत किया। लेबर पेन के दौरान साइकिल चलाने की मेरी कोई योजना नहीं थी, लेकिन यह ऐसे ही होना था।

पर्यावरण कैम्पेन के लिए मशहूर हैं जूली ऐनी
सांसद जूली ऐनी जेंटर को ग्रीन सांसद के नाम से भी जाना जाता है। वह जागरुकता को लेकर अपने पर्यावरण कैम्पेन की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। जूली के पास अमेरिका और न्यूजीलैंड की दोहरी नागरिकता है। वह अमेरिका के मिनसोटा में जन्मी थीं, लेकिन 2006 में वह न्यूजीलैंड में आ रहने लगीं गईं। न्यूजीलैंड की मीडिया के मुताबिक जूली ने 2018 में भी इसी तरह साइकिल से अस्पताल पहुंचकर पहले बच्चे को जन्म दिया था।

बच्चे को लेकर यूएन की मीटिंग में पहुंच गई थीं प्रधानमंत्री
करीबन 50 लाख की आबादी वाला देश न्यूजीलैंड पहले से ही जमीन से जुड़े लीडर्स के लिए जाना जाता है। यहां की पीएम जैसिंडा अर्डर्न ने 2018 में मैटरनिटी लीव ली थी। वह अपनी 3 महीने की बच्ची को लेकर यूनाइटेड नेशंस की मीटिंग में भी शामिल हुई थीं। मीटिंग के दौरान बच्चे को स्तनपान कराने की वजह से जैसिंडा चर्चा में आ गई थीं।