ह्यूएल्वा। स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने स्पेन के ह्यूएल्वा शहर में चल रही बीडब्ल्यूएफ विश्व चौंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। गुरुवार को खेले गए प्री-क्वार्टरफाइन में पीवी सिंधू ने थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को सीधे गेमों में 21-14, 21-18 से हरा दिया।
Day 5 opening match as defending champion Pusarla V. Sindhu 🇮🇳 meets Thai star Pornpawee Chochuwong 🇹🇭.#BWFWorldChampionships #Huelva2021 pic.twitter.com/ELNolhw6q6
— BWF (@bwfmedia) December 16, 2021
क्वार्टरफाइनल में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी से होगा सिंधु का सामना
अब क्वार्टरफाइनल में सिंधु का सामना विश्व नंबर खिलाड़ी एक ताइत्जु यिंग से होगा। विश्व नंबर सात सिंधु ने अपने से तीन रैंक कम थाईलैंड की खिलाड़ी को 48 मिनट में हरा दिया। इस जीत के साथ टूर्नामेंट में छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने चोचुवोंग के खिलाफ हेड टु हेड में 5-3 की बढ़त बना ली है। सिंधू ने इसके साथ ही इस सीजन में चोचुवोंग के खिलाफ मिली दो हार का भी बदला ले लिया। थाईलैंड की खिलाड़ी पीवी सिंधु से मैच हारने के बाद कोर्ट पर ही सिर रखकर बैठ गई। इससे पहले दूसरे दौर के मैच में दूसरे दौर के मैच में मंगलवार को सिंधु ने स्लोवाकिया की मार्टिना रेपिस्का को सीधे सेटों में 21-7, 21-9 से हराया था।
“The key is to pick all her shuttles, to keep it in the court," says @Pvsindhu1 on her quarterfinal opponent Tai Tzu Ying.#BWFWorldChampionships #Huelva2021https://t.co/idCWymZAeC
— BWF (@bwfmedia) December 16, 2021
श्रीकांत ने चीन के खिलाड़ी को हराया
वहीं श्रीकांत ने श्रीकांत ने 40 मिनट तक चले मुकाबले में चीन के लू गुआंग जू को सीधे सेटों में 21-10, 21-15 से हराया। वहीं भारत के चिराग शेट्टी और सात्विकराज रंकिरेड्डी अपना मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। भारतीय जोड़ी को मलेशिया के ऑन्ग येव सिन औप टियो ई वी की जोड़ी ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में मात दी। 68 मिनट तक चले इस मैच में भारतीय जोड़ी को 20-22, 21-18, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। भारत की महिला जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की भी हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।