-अनजान ट्विटर एकाउंट से दी गई धमकी
अमेरिकी यूनिवर्सिटी ऑफ साऊथ कैलिफोर्निया को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। खबर मिलने के बाद यहां के तीन भवनों को आनन-फानन में खाली करा लिया गया है। पुलिस ने पूरे विश्वविद्यालय को कब्जे में लेकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। धमकी की खबर गुरुवार दोपहर को मिली थी। खबर ट्विटर पर एक अनजान अकाउंट से ट्वीट कर यूनिवर्सिटी कैंपस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके तुरंत बाद सभी छात्रों को यूनिवर्सिटी की 3 इमारतों से बाहर निकाल लिया गया और पुलिस ने यूनिवर्सिटी के चप्पे-चप्पे में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।