
– न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच शारजहां के मैदान में आज 7ः30 बजे होगा टी-20 विश्वकप का मुकाबला
भारत के खिलाफ मैच जीतकर पाकिस्तान की टीम का दिमाग सातवें आसमान पर है। टी-20 विश्वकप में ग्रुप दो से पाकिस्तान का दूसरा मुकाबला आज न्यूजीलैंड की टीम से होगा। शारजहां के मैदान में शाम 7ः30 बजे होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने के आसार हैं। दोनों टीमों के बीच अब तब 24 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें पाकिस्तान ने 14 तो न्यूजीलैंड ने 10 मैच जीते हैं।
इतिहास के हिसाब से तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। लेकिन न्यूजीलैंड के पास ऐसी टीम है, यदि उसकी तिकड़ी (तीन बल्लेबाज और तीन बालर) चल गए तो पाकिस्तान की सारी हैकड़ी निकाल देंगे। इस तिकड़ी में शामिल हैं बल्लेबाजों में अनुभवी खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल, कप्तान केन विनियमसन और विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट तो गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्गुसन और टिम साउदी शामिल हैं।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियसन मजे हुए खिलाड़ी हैं, उन्हें पता है कि पाकिस्तान की टीम से कैसे निपटना है। इसलिए वह पाकिस्तान की तारीफ भी कर चुके हैं। उनके अनुसार पाकिस्तान की टीम बेहतरीन है।
शुरूआती आक्रमण झेल लिया तो न्यूजीलैंड का बेड़ा पार :
पाकिस्तान की टीम की सबसे बड़ी मजबूती उसकी गेंदबाजी है। भारत के खिलाफ शुरूआती विकेट चटकाने वाले शाहीन शाह आफरीदी, हैरिस राउफ, हसन हली जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। न्यूजीलैंड ने यदि शुरूआती चार-पांच ओवर में पाकिस्तानी पेस आक्रमण को झेल लिया तो समझो उसका बेड़ा पार है।
चटकाने होंगे जल्द विकेट :
बात पाकिस्तान की हो या न्यूजीलैंड की दोनों ही टीमों में से जिसने शुरूआत में विकेट चटका दिए वही टीम हावी हो जाएगी। पाकिस्तान की सलामी जोड़ी बाबर आजम और रिजवान खान ने भारत के खिलाफ नाबाद 152 रन की पारी खेली थी। 2021 में अब तक टी-20 में पहले विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है। इसलिए न्यूजीलैंड का फोकस पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर को जल्द ध्वस्त करने पर होगा। इसके लिए ट्रेंट बोल्ट के नेतृत्व में टीम की पूरी तैयारी है।
न्यूजीलैंड की संभावित टीम: मार्टिन गुप्टिल, टिम सीफर्ट, कप्तान केन विलियमसन, डेवोन कन्वे, ग्लेन फिलिप्स, जिम्मी नीशाम, माइकल सैंटनर, टिम साउदी, लोकी फर्गुसन, ट्रेंट बोल्ट और ईश सोढ़ी।
पाकिस्तान की संभावित टीम: कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हरीस राउफ, शाहीन शाह आफरीदी।