– भारत ने 234 रन पर दूसरी पारी घोषित कर न्यूजीलैंड के सामने रखा 284 रन का लक्ष्य
– चौथे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड का चार रन पर गिरा एक विकेट
– भारत के लिए श्रेयस अय्यर और रिद्धिमान साहा ने खेली अर्धशतकीय पारियां
And that's Stumps on Day 4. #TeamIndia got to bowl four overs with a key breakthrough.
Scorecard – https://t.co/WRsJCUhS2d #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/u1UkkjjUR9
— BCCI (@BCCI) November 28, 2021
कानपुर। ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहा पहला टेस्ट निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। भारत को जीत के लिए 9 विकेट की दरकार है तो न्यूजीलैंड की टीम जीत से 280 रन दूर है। आज मैच का अंतिम दिन है। पिच भी गेंदबाजों का ज्यादा साथ देने लगी है। ऐसे में सुबह के सत्र में भारतीय गेंदबाज चाहेंगे कि मेहमान टीम के बल्लेबाजों को जल्द आउट कर जीत हासिल की जाए। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम भी कानपुर में कभी न जीत पाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर मैच जीतना चाहेगी।
रविवार को चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाकर घोषित कर दी। भारत ने पहली पारी में 49 रन की बढ़त ली थी। भारत की कुल बढ़त 283 हो गई। 284 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड का पहला विकेट 3 रन के स्कोर पर गिर गया। ओपनर विल यंग को रविचंद्रन अश्विन ने पगबाधा आउट कर न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका दिया। यंग दो रन बनाकर आउट हुए। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम एक विकेट के नुकसान पर चार रन बना सकी थी। टॉम लाथम 2 रन बनाकर क्रीज पर थे तो विलियम सोमरविले अभी बिना खाता खोले ही नाबाद लौटे।
What an intriguing day of Test cricket it has been! 🙌#TeamIndia will come out tomorrow hunting for the 9⃣ wickets. 👊
An exciting Day 5 awaits. 👍 #INDvNZ @Paytm
Scorecard ▶️ https://t.co/9kh8Df6cv9 pic.twitter.com/BE0qzMllCP
— BCCI (@BCCI) November 28, 2021
इससे पहले भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 14 रन से आगे खेलना शुरू किया। भारत ने दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर (65) और रिद्धिमान साहा (नाबाद 61 रन) के अर्धशतकों की मदद से 7 विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिए थे। साहा और अक्षर पटेल (नाबाद 28 रन) आठवें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी कर चुके थे और स्कोर को आगे बढ़ा रहे थे, तभी कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पारी घोषित कर दी। भारत के लिए इनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 22 और रविचंद्र अश्विन ने 32 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में शतक लगाया तो दूसरी पारी में 65 रन की महत्वपूर्ण अर्धशतीय पारी खेली। अय्यर ने 65 रन की पारी के दौरान आठ चौके और एक छक्का लगाया। वहीं साहा ने चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में टिम साउदी और काइल जेमीसन ने तीन-तीन विकेट लिए तो एजाज पटेल को एक विकेट मिला।