2009 में की थी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने नस्लभेदी टिप्पणी, मामला सामने आने के बाद बीबीसी ने अपने स्पेशल कमेंट्री पैनल से भी हटा दिया

लंदन। नस्लभेद के कारण सुर्खियों में चल रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लैंड के ही क्रिकेटर अजीम रफीक से माफी मांगी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार माइकल वॉन ने कहा कि कहा कि अजीम जिस चीज से गुजरे हैं, इसके लिए उन्हें खेद है। रफीक ने यह दावा किया था कि एक बार यॉर्कशायर में चार एशियाई खिलाड़ियों के एक समूह से वॉन ने कहा था कि आप जैसे खिलाड़ियों की संख्या यहां कुछ ज्यादा ही हो गई है। इस बार में हमें कुछ करने की जरूरत है।
अज़ीम के इस बयान के बाद बाद वॉन को आगामी एशेज़ के लिए बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल की कमेंट्री टीम से हटा दिया गया था। हालांकि बीबीसी के डैन वॉकर से बात करते हुए वॉन ने एक बार फिर ज़ोर देकर कहा कि उन्हें इस तरह के शब्दों का उपयोग करने की किसी भी घटना के बारे में याद नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि 2009 में ट्रेंट ब्रिज में रफीक, आदिल रशीद और अजमल शहज़ाद जैसे खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरते हुए उन्हें गर्व महसूस हुआ था। साथ ही साथ उस टीम में पाकिस्तानी खिलाड़ी राणा नावेद उल हसन भी थे। वॉन ने कहा कि मुझे वह घटना याद नहीं है।