
124 रेटिंग अंक के साथ भारत पहले स्थान पर, न्यूजीलैंड दूसरे और आस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर
मुंबई। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मौजूदा विश्व चैंपियन न्यूजीलैंड को हराकर भारत टेस्ट क्रिकेट में फिर से नंबर वन बन गया है। पिछले जून में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ ही भारत ने टेस्ट क्रिकेट में अपना नंबर एक का ताज भी गंवा दिया था।
करीब पांच माह बाद भारत ने न्यूजीलैंड से फिर से अपना नंबर एक का ताज हासिल कर लिया है। वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को समाप्त हुए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 372 रन की करारी शिकस्त दी। यह मैच जीतने के साथ ही भारत ने दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीत गया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। वहीं मुंबई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को एकतरफा शिकस्त दी। भारत ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 325 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में मात्र 62 रन के स्कोर पर सिमट गई। वहीं दूसरे पारी भारत ने 7 विकेट पर 176 रन बनाकर घोषित कर दी थी और न्यूजीलैंड को 540 रन का विशाल लक्ष्य दिया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 167 रन पर ऑल आउट हो गई।
🔝
India are back to the No.1 spot in the @MRFWorldwide ICC Men’s Test Team Rankings.#INDvNZ pic.twitter.com/TjI5W7eWmq
— ICC (@ICC) December 6, 2021
आईसीसी ने जारी की रैंकिंग, इंडिया नंबर वन
वानखेड़े में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच समाप्त होते ही आईसीसी ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी की। इस रैंकिंग में भारत नंबर वन, न्यूजीलैंड नंबर दो और आस्ट्रेलिया नंबर तीन पर है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया यह टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2 का हिस्सा है। इस तरह भारत ने विश्व टेस्ट खिताब की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं।
टेस्ट रैंकिंग
टीम अंक
भारत 124
न्यूजीलैंड 121
आस्ट्रेलिया 108
इंग्लैंड 107
पाकिस्तान 92
साउथ अफ्रीका 87
श्रीलंका 83
वेस्टइंडीज 75
बांग्लादेश 49
जिंबाब्वे 31