नई दिल्ली। देश में कोरोना के केसेज पूरी तरह खत्म नहीं हुए हैं। हां ये जरूर है कि अब कोरोना केसेज काफी कम हो गए हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 12,428 नए मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े पिछले 238 दिनों में अब तक सबसे कम हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 356 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं अब कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,55,068 हो गई।
बीते 24 घंटे में कोरोना के 15,951 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,35,83,318 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.19 प्रतिशत है, जो वर्तमान में मार्च 2020 के बाद से ज्यादा है। कोरोना के सक्रिय मामले 1,63,816 हैं, जो 241 दिनों में सबसे कम है। कोरोना के सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.48 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। साथ ही बीते 24 घंटे में देशभर में कुल 11,31,826 टेस्ट किए गए। भारत में अब तक 60.19 करोड़ से अधिक परीक्षण किए हैं।