जयपुर। राजस्थान में शनिवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला। पहले तो सरकार के तीन कद्दावर मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया जिसे देर शाम तक स्वीकार कर लिया गया। इसके बाद शाम को अचानक सभी मंत्रियों से इस्तीफा ले लिया गया। इसमें जिसे हटाना है उसके बारे में राज्यपाल को जानकारी दे दी गई। यानी इस्तीफ तो सबका लिया गया पर स्वीकार कुछ का ही हुआ है। रविवार शाम 4 बजे तक कैबिनेट के नए चेहरे शपथ लेंगे।
All the ministers have resigned. When it comes to re-formation, the process has now been completed. This is a process. There is a PCC meeting at 2 pm tomorrow, everyone will go there. Further directions to us will be issued there: Pratap Khachariyawas pic.twitter.com/nPhcBiLul9
— ANI (@ANI) November 20, 2021
शाम चार बजे नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इससे पहले, दोपहर 2 बजे रविवार को सभी मंत्रियों को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय बुलाया गया है, जहां से मंत्री राजभवन जाएंगे। जिन मंत्रियों को हटाया जाएगा, उनके इस्तीफे स्वीकार किए जा रहे हैं और मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेजे जा रहे हैं। जो नए विधायक मंत्री बनने जा रहे हैं, उनकी जानकारी राज्यपाल को फोन से दी जा रही है।
शनिवार शाम सीएम आवास पर हुई कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्रियों के इस्तीफे ले लिए गए। हटाए जाने वाले मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर नए सिरे से शपथ दिलाई जाएगी।
कुल मिलाकर, नए चेहरों को ही शपथ दिलाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, करीब 12 नए चेहरे मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। माना जा रहा है कि मंत्रियों के विभागों में बड़ा फेरबदल होगा। कुछ मंत्रियों को छोड़कर ज्यादातर मंत्रियों के विभाग बदले जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि मंत्रियों के विभाग भी कांग्रेस आलाकमान के स्तर पर तय किए गए हैं, जिनका फैसला शपथ ग्रहण समारोह के बाद लिया जाएगा।