टी-20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर आस्ट्रेलिया ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच को जीतने से पहले कंगारू कप्तान आरोन फिंच डरे हुए थे। उन्हें टॉस से लेकर मैच हारने का डर सता रहा था। इस बात का खुलासा खुद आरोन फिंच ने मैच समाप्ति के बाद किया। फिंच ने कहा कि आज मुझे लग रहा था कि यह मैच हमारे हाथ से निकल जाएगा। उन्होंने कहा कि आज जिस गेंद पर शाहीन आफरीदी ने मुझे आउट किया वह एक शानदार गेंद थी। आउट होते ही मैं डर गया था कि कहीं हम यह मैच गंवा न दें, क्योंकि पाकिस्तान ने शुरूआत में घातक गेंदबाजी की।
फील्डिंग भी नहीं थी अच्छी
आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि आज के मैच में हमारी फील्डिंग भी अच्छी नहीं रही। उन्होंने कहा हमने फील्डिंग के दौरान कई कैच टपकाए। कप्तान ने कहा कि मैं सोच रहा था कि मैं टॉस हारने वाला हूं और हमें पहले बल्लेबाज़ी करनी पड़ेगी। हालांकि मैं टॉस के साथ मैच भी जीतने में सफल रहा।
कप्तान ने कहा – अद्भुत थी इन खिलाड़ियों की बल्लेबाजी
आस्ट्रेलिया कप्तान ने कहा कि आज जिस तरह से मैथ्यू वेड और मार्कस स्टॉइनिस ने बल्लेबाजी की वह अद्भुत थी। उन्होंने कहा कि पिच पर आज ओस नहीं थी। हम इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद अपनी टीम से करते हैं, जहां टीम के सभी खिलाड़यों ने जीत में अपना योगदान दिया है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के जबड़े से जीत निकालने के श्रेय प्लेयर ऑफ द मैच मैथ्यू वेड, मध्यक्रम के बल्लेबाज मार्कस स्टॉइनिस और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को जाता है, क्योकि कप्तान आरोन फिंच खाता खोले बिना ही एक रन के स्कोर पर आउट हो गए थे। इसके बाद वार्नर ने ही टिककर बल्लेबाजी करते हुए टीम को संकट से उबारा। वार्नर ने 49 रन की पारी खेलकर जीत का आधार रखा तो वेड ने नाबाद 41 और स्टॉइनिस ने नाबाद 40 रन की पारियां खेलकर टीम को फाइनल में ंपहुंचा दिया।
वेड – दूसरे छोर पर मार्कस स्टोइनिस से बात करते हुए, हमने चर्चा की कि गेंदबाज क्या करना चाह रहे थे। ख्शाहीन, ने शायद मेरी अपेक्षा से अधिक तेज गेंदबाजी की। जब मैं मार्कस के साथ पिच पर था तो हमें वास्तव में विश्वास था कि हम इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। भले ही मैं थोड़ा अनिश्चित था औऱ बल्ले पर ठीक से गेंद नहीं आ रही थी लेकिन स्टोयनिस ने शुरुआत में ही बाउंड्री ढूंढ ली, और मैं अंत में चिप लगाकर खुश था।
बाबर – जिस तरीके से हमने स्टार्ट किया था वह हमारे प्लान के मुताबिक था। हमने बढ़िया टोटल भी बनाया लेकिन आज हमारी गेंदबाज़ी उतनी सटीक नहीं थी और अगर आप ऐसे मौकों पर कैच छोड़ेंगे तो मैच ऐसे ही पलटेगा और वही टर्निंग प्वाइंट भी था। हमने जिस तरीके से पूरे टूर्नामेंट को खेला वह तारीफ योग्य है। हम आने वाले दिनों में टीम से और बेहतर करने की उम्मीद कर रहे हैं। हर खिलाड़ी को जो रोल दिया गया था, उसने उसको निभाया है। जिस तरीके से लोगों ने हमें सपोर्ट किया वह काफी अच्छा था। हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं।