मेलबर्न। कप्तान को लेकर चल रही क्रिकेट आस्ट्रेलिया की खोज आखिरकार पूरी हो गई है। पांच मैचों की एशेज सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज  है, जबकि पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को उपकप्तान बनाया गया है।


उल्लेखनीय है कि इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज के लिए टिम पेन को आस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया था, लेकिन 4 साल पूर्व अपनी महिला सहकर्मी को अश्लील मैसेज भेजने का मामला उजागर होने पर टिम पेन ने कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया नए कप्तान को चुनने को लेकर काफी पशोपेश में था। कयास लगाए जा रहे थे कि पैट कमिंस या स्टीव स्मिथ में से किसी एक को कप्तान बनाया जा सकता है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को जानकारी दी कि पैट कमिंस एशेज सीरीज के लिए कप्तान और स्टीव स्मिथ उपकप्तान होंगे।

47वें टेस्ट कप्तान होंगे कमिंस

पैट कमिंस को 34 टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है। वह 164 विकेट चटका चुके हैं। टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज पैट कमिंस आस्ट्रेलिया के 47वें टेस्ट कप्तान होंगे। एशेज सीरीज इस बार 8 दिसंबर से शुरू हो रही है। स्टीव स्मिथ के पास 34 टेस्ट मैच में कप्तानी करने का अनुभव है, जिसमें आस्ट्रेलिया की टीम 18 मैच में जीती है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने उम्मीद जताई है कि पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ टीम को मजबूती देंगे। साथ ही स्मिथ के अनुभव का लाभ मिलेगा।