टी-20 विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आज

वनडे विश्वकप में पांच खिताब हासिल करने वाली आस्ट्रेलिया की टीम अब तक एक भी ट्वेंटी-20 खिताब नहीं जीत सकी है। कंगारू यानी आस्ट्रेलिया की टीम आज टी-20 विश्वकप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल मे ंपाकिस्तान से भिड़ेगी। आस्ट्रेलिया का लक्ष्य आज ग्रुप दो के मैचों में अजेय रही पाकिस्तान की टीम का विजय रथ रोकना और फाइनल मे ंप्रवेश करना रहेगा। वहीं पाकिस्तान की टीम 2010 के टी-20 सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला चुकता करने पर होगा।
दोनों टीमें दमदार हैं। इसलिए आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7ः30 बजे से होने वाला मुकाबला रोमांचक होगा। टी-20 रैंकिंग में दूसरे नंबर की टीम पाकिस्तान इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रही है। उसने सुपर 12 के ग्रुप दो के सारे मैच जीते हैं। इतना हीं नही पाकिस्तान ने भारत और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों को हराया था। बल्लेबाजी में पाकिस्तान की सलामी जोड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जबरजस्त फॉर्म में हैं। वहीं मध्यक्रम में अनुभवी मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक और आसिफ अली अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। शाहीन आफरीदी की अगुवाई में गेंदबाजी आक्रमण भी पाकिस्तान का अच्छा है।
दूसरी ओर आस्ट्रेलिया की बात की जाए को आस्ट्रेलिया के पास कप्तान आरोन फिंच और डेविड वार्नर की विश्व स्तरीय सलामी जोड़ी है। मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड जैस धाकड़ बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, एडम झंपा, जोश हैजलवुड बेहतरीन गेंदबाज हैं। अनुभव और टीम बॉम्बीनेशन के अनुसार आस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान पर भारी पड़ सकती है।

रोचक आंकड़े

आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खि1999 विश्व कप फ़ाइनल, 2010 टी-20 विश्व कप सेमीफ़ाइनल और 2015 विश्व कप क्वार्टर फ़ाइलिाफ़ आईसीसी टूर्नामेंट के सभी चार मुक़ाबले जीते हैं। ये मुक़ाबले हैं 1987 विश्व कप सेमीफ़ाइनल, नल।

पाक को हलके में नहीं ले रहा आस्ट्रेलिया

आस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान को हलके में नहीं ले रही है। मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि टूर्नामेंट में हमने देखा है कि पावरप्ले के ओवर सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं। शाहीन बेहतरीन फ़ॉर्म में हैं और निश्चित रूप से पावरप्ले में उनका सामना करना आसान नहीं होने वाला है।

आस्ट्रेलिया की संभावित टीम

डेविड वॉर्नर, आरोन फ़िंच (कप्तान), मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम झंपा, जोश हैज़लवुड।

पाकिस्तान की संभावित टीम

बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), फ़खर ज़मान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ़ अली, शादाब ख़ान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रउफ़, शाहीन शाह आफरीदी।