– पाकिस्तान का विजय रथ थमा, प्लेयर ऑफ द मैच मैथ्यू वेड ने 17 गेंद में बनाए नाबाद 41 रन

टी-20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 14 नवंबर को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले खिताबी मुकाबले में अब आस्ट्रेलिया का सामान न्यूजीलैंड से होगा। सेमीफाइनल में हार के साथ ही लीग मैचों में अजेय रही पाकिस्तान का विजय रथ थम गया।

आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुना। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने चार विकेट खोकर 176 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। आस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड की अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की दम पर 177 रन के लक्ष्य को 5 विकेट पर 19 ओवर में हासिल कर लिया। मैथ्यू वेड को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही। कप्तान आरोन फिंच खाता खोले बिना ही शाहीन शाह आफरीदी की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। इस समय आस्ट्रेलिया का मात्र एक रन ही बना था। शुरूआती झटका लगने के बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए मिशेल मार्श (28 रन) के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 51 रन की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय साझेदारीन की। मार्श 52 रन के स्कोर पर शादाब खान की गेंद पर आसिफ अली को कैच थमा बैठे। इसके बाद क्रीज पर आए स्टीवन स्मिथ (5 रन) 77 रन के स्कोर पर शादाब खान की गेंद पर कैच आउट हो गए। हालांकि वार्नर एक छोर संभाले हुए थे, लेकिन 89 रन के स्कोर पर आस्ट्रेलिया को चौथा झटका वार्नर के रूप में लगा। वार्नर को शादाब खान ने विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान ने हाथों कैच आउट करा दिया। वहीं धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल 7 रन बनाकर शादाबा खान का शिकार बने और हैरिस ररुफ को कैच थमा दिया। शादाब खान ने चार विकेट चटकाकर कंगारुओं पर दबाव बना दिया और पाकिस्तान का पलड़ा भारी लगने लगा। पांच विकेट गिरने के बाद आस्ट्रेलिया को 46 गेंद पर जीत के लिए 97 रन की दरकार थी। छठे नंबर पर बल्लेबाज मार्कस स्टॉइनिस (नाबाद 40) और मैथ्यू वेड (नाबाद 41) रन कुछ ओवर संभलकर खेला और टीम का दबाव कम किया।

 

इस तरह बने 19वें ओवर में 22 रन

12 गेंद पर आस्ट्रेलिया को 22 रन की जरूरत रह गई थी। 19वें ओवर में शाहीन आफरीदी गेंदबाजी करने आए। आफरीदी के सामने स्टॉइनिस थे। पहली गेंद खाली निकल गई। दूसरी गेंद पर स्टॉइनिस ने लेग बाई का एक रन लिया। तीसरी गेंद आफरीदी ने वाइड डाली। अब आस्ट्रेलिया को दस गेंदों पर 20 रन की दरकार थी। शाहीन आफरीदी की गेंद पर मैथ्यू वेड ने दो रन ले लिए। इसके बाद 19वें ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाकर मैथ्यू वेड ने आस्ट्रेलिया को जीत दिलाकर टी-20 विश्वकप 2021 के फाइनल में पहुंचा दिया। वेड ने 17 गेंदों में दो चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 41 और मार्कस स्टॉइनिस ने 31 गेंदों में दो चौकों और दो छक्को ंकी मदद से नाबाद 40 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने चार बल्लेबाज आउट किए, जबकि शाहीन आफरीदी ने एक विकेट लिया।

पाकिस्तान ने की थी अच्छी शुरूआत

 
saransh times


 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को बाबर आजम (39) और मोहम्मद रिजवान (67) ने अच्छी शुरूआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 71 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। एडम झंपा ने बाबर आजम को डेविड वार्नर के हाथों कैच आउट कराकर आस्ट्रेलिया को पहले सफलता दिलाई। इसके बाद फखर जमान (नाबाद 55 रन) और मोहम्मद रिजवान ने पारी को आगे बढ़ाया। रिजवान 143 रन के स्कोर पर मिशले स्टार्क की गेंद पर स्टीवन स्मिथ को कैच थमा बैठे। रिजवान का विकेट 17ण्2 ओवर पर गिरा था। ऐसा लग रहा था पाकिस्तान की टीम 200 के आसपास स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन अगले बल्लेबाज आसिफ अली पैट कमिंस की गेंद पर खाता खोले बिना स्टीवन स्मिथ को कैच थमाकर पवेलियन चलते बने। क्रीज पर आए शोएब मलिक भी दो गेंदों पर एक रन बनाकर मिशेल स्टार्क की गेंद प क्लीन बोल्ड हो गए। पाकिस्तान के चार विकेट 162 रन के स्कोर पर गिरे। हालांकि फखर जमान दूसरे छोर से रन बना रहे थे। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 176 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। फखर जमान ने 32 गेंदों पर 3 चौकों पर चार छक्कों की मदद से नाबाद 55 रन की पारी खेली। मोहम्मद अफीज एक रन बनाकर नाबाद लौटे। आस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने दो, पैट कमिंस और एडम झंपा ने एक-एक विकेट लिया।

2010 में भी पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंचा था आस्ट्रेलिया

टी-20 विश्वकप 2010 के फाइनल में पहुंचने के लिए आस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराया था। इस बार भी आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। हालांकि 2010 में आस्ट्रेलिया की टीम खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड के हार गई थी। इस बार का फाइनल न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलया के बीच होगा।