काबुल। अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत ने देश के तमाम टीवी चैनल्स को एक फरमान जारी कर दिया है कि वह ऐसे कार्यक्रम बिल्कुल प्रसारित न करें, जिनमें फीमेल कलाकार हों। रविवार को दिए गए आदेश में कई और बातें भी कही गई हैं। टीवी न्यूज चैनल्स से कहा गया है कि वो यह भी तय करें कि उनकी हर महिला जर्नलिस्ट अपनी रिपोर्ट्स टेलीकास्ट करते वक्त पारंपरिक हिजाब पहने हो।

कुछ दिन पहले ही अफगानिस्तान के सूचना एवं प्रसारण विभाग ने कहा था कि देश में चलने वाले तमाम टीवी चैनल्स को उनके द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन करना होगा। तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्जे के साथ ही पूरे मुल्क पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद से कई बंदिशें लागू की गई हैं।

तालीबान ने जारी की नई रिलीजियस गाइडलाइन्स
रविवार को तालिबान हुकूमत ने नई गाइडलाइन्स जारी कीं। इन्हें रिलीजियस गाइडलाइन कहा गया है। देश में मौजूद तमाम टीवी चैनल्स से कहा गया है कि वे सख्ती से इनका पालन करें। सबसे सख्त शर्त यह है कि अब सिर्फ वो ही ड्रामा या प्रोग्राम टेलिकास्ट किए जा सकेंगे जिनमें महिला एक्टर्स न हों।

न्यूज चैनल्स से कहा गया है कि वो उन एंकर्स या जर्नलिस्ट्स की रिपोर्ट्स टेलिकास्ट न करें जिनमें वे हिजाब न पहने हों। ऐसी फिल्में या प्रोग्राम प्रसारित नहीं किए जा सकेंगे जिनमें इस्लाम से संबंधित चित्र दिखाए गए हों।