नई दिल्ली। T20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला कहा कि ऐसा नहीं हो सकता है।
चूंकि जम्मू-कश्मीर में पाक समर्थित आतंकवादी हमले के बाद कई राज्यों से ये मांग उठने लगी थी कि T20 वर्ल्डकप में भारत को पाकिस्तान के साथ खेलना नहीं चाहिए बल्कि इस मैच का विरोध कर देना चाहिए।
इसपर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा – ”हम हत्याओं (जम्मू-कश्मीर में) की कड़ी निंदा करते हैं। आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जहां तक मैच (T20 WC IND Vs PAK) का सवाल है, ICC की अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के तहत आप किसी के खिलाफ खेलने से मना नहीं कर सकते। आपको आईसीसी टूर्नामेंट में खेलना है। ”
We strongly condemn killings(J&K). Strict action should be taken against terror orgs. As far as match (T20 WC IND vs PAK) is concerned, under ICC's int'l commitments you can't refuse to play against anyone. You've to play in ICC tournaments: Rajeev Shukla, BCCI VP&Congress leader pic.twitter.com/IPbhu9onGH
— ANI (@ANI) October 18, 2021
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस संबंध में कहा कि अगर संबंध अच्छे नहीं हों तो इसपर विचार किया जाना चाहिए। इधर पंजाब के मंत्री परगट सिंह कहा कि यह मैच नहीं होना चाहिए क्योंकि बॉर्डर पर तनाव के हालात बने हुए हैं। बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा, ‘मैं सोचता हूं कि आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत व पाकिस्तान के बीच मैच नहीं होना चाहिए। इसे रोका जाना चाहिए, ताकि पाकिस्तान को यह समझ आ जाए कि उसके द्वारा आतंकवाद को समर्थन जारी रखना भारत को स्वीकार नहीं होगा।’