– प्रशंसकों को चैलेंज उनसे अच्छी टीम बनाकर दिखाएं

दिग्गज भारजीय स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी ऑल टाइम टी-20 क्रिकेट टीम बनाई है। इस टीम को उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है। टर्बनेटर के नाम से मशहूर भज्जी ने टीम की कमान सौंपी है महेंद्र सिंह धोनी को। धोनी को कप्तानी के साथ ही विकेटकीपर की भूमिका भी सौंपी है।

हरभजन ने टीम बनाने के साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है। दाएं हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज हरभजन सिंह वीडियो में प्रशंसकों को चैलेंज कर रहे हैं कि मैंने जो टीम बनाई है, उससे बेहतर बना सकते हैं तो आप शेयर करें।

रोहित और गेल करेंगे ओपनिंग, बुमराह व मलिंगा संभालेंगे गेंदबाजी आक्रमण
हरभजन सिंह की ऑल टाइम टीम की ओपनिंग करेंगे हिटमैन रोहित शर्मा और धुरंधर कैरेबियाई खिलाड़ी क्रिस गेल। वहीं गेंदबाजी आक्रमण भारत के जसप्रीत बुमराह और श्रीलंका के धाकड़ गेंदबाज लसिथ मलिंगा संभालेंगे।


टीम में दो विकेटकीपर, पर भज्जी चाहते हैं धोनी ही करें कीपिंग
हरभजन की टीम में दो विशेषज्ञ विकेटकीपर भी हैं। इनमें एमएस धोनी और इंग्लैंड के बल्लेबाज विकेटकीपर जोस बटलर शामिल हैं। परंतु हरभजन सिंह चाहते हैं कि धोनी कप्तानी करने के साथ ही विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएं।

सबसे ज्यादा चार कैरेबियाई खिलाड़ी
हरभजन सिंह की ऑल टाइम इलेवन में चार खिलाड़ी कैरेबियाई (वेस्टइंडीज) के हैं। इनमें क्रिस गेल को ओपनिंग की भूमिका में रखा गया है तो कल ही अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड को ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया गया है। सुनील नारायण स्पिनर की भूमिका में हैं। भज्जी ने टीम में एक ही स्पिनर रखा है। इसके बाद टीम में तीन खिलाड़ी भारत के हैं। रोहित शर्मा को ओपन बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है, जबकि एमएस धोनी को विकेट कीपर और कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे। टीम में इंग्लैंड से एक खिलाड़ी जोस बटलर, आस्ट्रेलिया से शेन वाटसन, दक्षिण अफ्रीका से एबी डिविलियर्स और श्रीलंका से लसिथ मलिंगा को शामिल किया गया है।

यह है भज्जी की ऑल टाइम टी-20 टीम
रोहित शर्मा (भारत), क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), जोस बटलर (इंग्लैंड), शेन वाटसन (आस्ट्रेलिया), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), एमएस धोनी (भारत, कप्तान व विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज), कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज), सुनील नारायण (वेस्टइंडीज), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) और जसप्रीत बुमराह (भारत)।