परिवार में गूंजी नन्हीं किलकारी, घर में जश्न का माहौल

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी नूपुर नागर ने बुधवार को दिल्ली के नई दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। भुवनेश्वर की नवजात बिटिया और उनकी पत्नी दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं । नूपुर को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था । इस खुशखबरी से भुवनेश्वर और नूपुर के घर जश्न का माहौल है।

भुवनेश्वर कुमार की बड़ी बहन रेखा अधाना ने बुआ बनने के बाद चहकते हुए मीडिया के साथ यह खबर शेयर की और बताया कि एक दिन पहले ही भुवनेश्वर और नूपुर की शादी की चौथी सालगिरह थी। बेटी के जन्म ने इन दोनों की खुशियों को और बढ़ा दिया है गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार ने अपनी बचपन की दोस्त नूपुर नागर से 23 नवंबर 2017 को शादी की थी। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार भुवनेश्वर कुमार के गुरुवार को मेरठ स्थित अपने घर लौटने की उम्मीद है।

भुवनेश्वर कुमार के नाम है ये रिकार्ड

भुवनेश्वर कुमार ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा लिया था। उन्होंने सीरीज के सभी मैच खेले और 3 विकेट झटके थे। भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए अब तक 21 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 26.90 की औसत से 37 पारियों में 63 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार के नाम चार बार एक पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके अलावा उन्होंने 55 टी20 मैचों में 53 विकेट और 119 वनडे मैचों में 141 विकेट लिए हैं, जबकि आईपीएल में वे 132 मैचों में 142 विकेट ले चुके हैं।