वॉशिंगटन।अमेरिका के उम्रदराज राष्ट्रपति जो बाइडन की चमक अब फीकी पड़ती जा रही है। ताजा सर्वे में बाइडन की लोकप्रियता में काफी गिरावट आई है, लेकिन वह एक बार फिर से साल 2024 के चुनाव में दावेदारी कर रहे हैं। बाइडन की आयु अभी 79 साल है और वह अभी संयुक्त राज्य अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने बाइडन के दोबारा दावेदारी करने की पुष्टि की है। बाइडन ने यह दावेदारी ऐसे समय पर की है जब कमला हैरिस के दावेदारी की डेमोक्रेटिक पार्टी में चर्चा तेज है।

अटकलों को विराम लगाने की कोशिश
हाउस की प्रेस सेक्रटरी जेन पास्की ने कहा कि वह 2024 के चुनाव में दावा पेश करेंगे। वाइट हाउस का यह बयान उन खबरों के बाद आया है, जिसमें बाइडन ने अपने सहयोगियों को आश्वासन दिया था कि वह साल 2024 में भी अपनी दावेदारी पेश करेंगे। उन्होने इस बयान के जरिए उन अफवाहों को विराम देने की कोशिश की है जिसमें कहा जा रहा था कि बाइडन साल 2024 के बाद चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनकी जगह पर कमला हैरिस को मैदान में उतारा जाएगा।

केवल 40 फीसदी मतदाताओं ने बाइडन को अपनी स्वीकृति दी
हाल‍ ही में एक सर्वे में पाया गया था कि केवल 40 फीसदी मतदाताओं ने बाइडन को अपनी अनुमति दी। इस तरह से चुनाव जीतने के बाद बाइडन की अप्रूवल रेटिंग लगातार गिर रही है। वह भी तब जब देश में महंगाई और सप्लाई चेन का मुद्दा बना हुआ है। बाइडन जब साल 2024 में चुनाव में उतरेंगे तो उनकी उम्र बढ़कर 82 साल हो जाएगी और वह जमकर चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे।

फेर सकता है कमला हैरिस के इरादों पर पानी
विश्‍लेषकों का मानना है कि बाइडन का यह ऐलान कमला हैरिस और अन्य उम्मीदवारों के दावों पर पानी डालने का प्रयास है। बाइडन के नजदीकी मित्र पूर्व सीनेटर क्रिस्टोफर डोड ने कहा, ‘जो चीज मैंने सुनी है, वह दोबारा चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। राजनीतिक गलियारे में माना जाता है कि कमला हैरिस को पार्टी का नामांकन हासिल नहीं कर पाएंगी। इसकी वजह यह है कि कमला हैरिस साल 2020 की दौड़ में एक भी डेलिगेट्स को जीत नहीं पाई थीं। इसके बाद भी बाइडन ने उन्हें अपना उपराष्ट्रपति उम्‍मीदवार चुना था।