– भारत चीन सीमा विवाद पर भी होगी चर्चा 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सोमवार शाम को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ वर्चुअल मीटिंग करने जा रहे हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने शुक्रवार को कहा कि बाइडेन इस मुलाकात में चीन को लेकर अमेरिका की चिंताओं पर बातचीत करेंगे। इस मीटिंग में भारत के साथ चीन के सीमा विवाद पर भी चर्चा हो सकती है। 

साकी ने इस प्रेस वार्ता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति बाइडेन निश्चित रूप से सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे। पिछले कुछ समय से अमेरिका और चीन के बीच रिश्तों में तनाव बना हुआ है। बाइडेन साफ कर चुके हैं कि वे ताइवान, दक्षिण चीन सागर और अल्पसंख्यकों के मानवाधिकार हनन को लेकर चीनी रवैये से नाखुश हैं। 

कई मुद्दों पर होगी चर्चा
साकी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन चीन प्रेसिडेंट शी जिनपिंग के समक्ष अपनी गंभीर चिंताओं को उठाएंगे। साथ ही उन मुद्दों पर भी बात करेंगे जिन पर उसकी चीन से असहमति है। पिछले महीने व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और चीन के विदेश नीति सलाहकार यांग जिएची ने इस साल के आखिर तक बाइडेन और जिनपिंग के बीच एक वर्चुअल बातचीत के लिए समझौता किया था, हालांकि उस समय दोनों ही पक्ष इस बातचीत के लिए तारीख तय नहीं कर सके थे। 

दोनों अपने-अपने देशों के उपराष्ट्रपति थे
बाइडेन और जिनपिंग के बीच रिश्तों का एक दशक से भी पुराना इतिहास है, जब दोनों ही अपने-अपने देशों के उपराष्ट्रपति थे। फरवरी के बाद से दोनों नेताओं के बीच यह तीसरी मुलाकात होगी। सितंबर में बाइडेन और जिनपिंग के बीच टेलीफोन पर बातचीत के दौरान ही इस मुलाकात की भूमिका बन गई थी।