– युजवेंद्र चहल को रिकॉर्ड को ध्वस्त कर अपने नाम किए 64 अंतरराष्ट्रीय विकेट

 

टी-20 क्रिकेट के विशेषज्ञ जसप्रीत बुमराह के नाम शुक्रवार को एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया। बुमराह ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 3.4 ओवर की गेंदबाजी में महज 10 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इस दौरान बुमराह ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। वह अब भारत की तरफ से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने दाएं हाथ के स्पिनर युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया।  बुमराह के नाम पर अब 64 विकेट हो गए हैं जबकि युजवेंद्र चहल ने 63 विकेट चटकाए हैं।
बुमराह ने 54 मुकाबलों में 19.85 की औसत और 6.55 की इकॉनमी से 64 विकेट चटकाए हैं, वहीं चहल ने 49 मैचों में 25.30 की औसत और 8.32 की इकॉनमी से 63 विकेट लिए हैं।
बांग्लोदशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन शीर्ष पर
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन शीर्ष पर हैं। उन्होंने सर्वाधिक 117 विकेट लिए हैं। उनके बाद लसिथ मलिंगा (107) और टिम साउथी (104) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।   

भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले शीर्ष पांच खिलाड़ी

– जसप्रीत बुमराह के 53 मैचों में 64 विकेट
– युजवेंद्र चहल के 49 मैचों में 63 विकेट
– रविचंद्रन अश्विन के 48 मैचों में 55 विकेट
– भुवनेश्वर कुमार के 52 मैचों में 50 विकेट
– रवींद्र जडेजा के 53 मैचों में 43 विकेट