सेमीफाइनल को लेकर कप्तान ने कहा: हमने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है, मौके का इंतजार
लगातार दो हार के बाद भारतीय टीम को छोटी दिवाली के दिन बड़ी जीत मिल गई। टी-20 विश्वकप में भारत ने बुधवार को अबूधाबी में खेले गए मैच में अफगानिस्तान को 66 रन से हराया। पिछले दो मैचों की हार से हताश इस जीत पर हर भारतीय खिलाड़ी खुश नजर आया। कप्तान विराट कोहली जीत से काफी गदगद हैं।
मैच के बाद कप्तान कोहली ने कहा कि आज सही मायनों में अच्छी पिच थी और इसका हमने फ़ायदा उठाया। बल्लेबाज़ों ने रन बनाए। उन्होंने कहा कि कई फ़ैसले ऐसे होते हैं, जो हमें अचानक लेने होते हैं। इसलिए आज मैं बल्लेबाज़ी करने नहीं आया। हमने ऐसे बल्लेबाज़ों को ऊपर भेजा जो इसमें महारत रखते हैं। उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ अपने काम को अंजाम दिया। सेमीफाइनल की उम्मीदों को लेकर कप्तान कोहली ने कहा कि हम आगे होने वाले मैचों को भी बेहद पॉजिटिव तौर पर देख रहे हैं; हमें उम्मीद है कि अगर कोई मौक़ा मिलता है तो फिर हम उसे भुनाएंगे और क्या पता आप वहां पहुंच जाएं। मैं उम्मीद तो नहीं छोड़ने वाले में से हूं। इस मैच के लिए अच्छा पॉज़िटिव यह रहा कि रोहित शर्मा और केएल राहुल लय में दिखे और साथ ही आर अश्विन ने जिस बेहतरीन अंदाज़ में वापसी की वह क़ाबिल-ए-तारीफ़ थी।
अफगानिस्तानी कप्तान ने बताया, हमने इसलिए पहले बल्लेबाजी नहीं की
दूसरी ओर, अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के अपने निर्णय को सही बताया। उन्होंने कहा कि हम ओस की वजह से बाद में बल्लेबाज़ी करना चाहते थे, लेकिन एक तो ओस भी कम रही आज और ऊपर से पिच भी बेहतरीन थी। भारत ने इतना बड़ा स्कोर बना दिया था जिसका दबाव भी हमारे ऊपर था।
गौरतलब है कि भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (74 रन), केएल राहुल (69 रन), रिषभ पंत (नाबाद 17 रन) और हार्दिक पंड्या (नाबाद 35 रन) की तूफानी पारियों की बदौलत 210 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 7 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने यह मैच 66 रन से जीत लिया।