– बंगाल में टीएमसी ने किया क्लीन स्वीप, चारों विधानसभा सीटें ममता के खाते में

देश की कुल तीन लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस और शिवसेना एक-एक सीट जीत रहे हैं। कांग्रेस ने हिमाचल के मंडी की लोकसभा सीट जीत ली है। यहां उसकी प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को जीत मिली है। वहीं दादर एवं नागर हवेली सीट से शिवसेना की उम्मीदवार कलाबेन डेलकर आगे चल रही हैं।

इसके अलावा मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल आगे चल रहे हैं। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ब्रिगेडियर कुशाल चंद ठाकुर हारे। कांग्रेस की प्रतिभा सिंह को जीत मिली।  बंगाल की 4 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में टीएमसी की जीत को ममता बनर्जी ने जनता की विजय बताया है। उन्होंने कहा कि इस नतीजे से पता चलता है कि बंगाल के लोगों ने विकास और एकता को प्रोपेगेंडा और हेट स्पीच के मुकाबले चुना है।