डिएगो मैराडोना पर क्यूबा की महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
दिवंगत फुटबालर के निधन के एक साल बाद उजागर किया 20 साल पुराना मामला
Mavys Alvarez, a Cuban woman who had a relationship with late soccer star Diego Maradona two decades ago, told a news conference that the Argentine player had raped her when she was a teenager and ‘stolen her childhood’ https://t.co/P7rOFQVfGP pic.twitter.com/1oKTVUtcoD
— Reuters (@Reuters) November 23, 2021
ब्यूनस आयर्स। महान फुटबाल खिलाड़ियों में शामिल रहे अर्जेंटीना के डिएगो मैराडोना जितने फेमस अपने खेल के लिए हुए तो उतने ही ज्यादा अपनी हरकतों की वजह से बदनाम भी हुए। मैराडोना का जीवनभर विवादों से नाता रहा। अब उनकी मौत के करीब एक साल बाद क्यूबा की एक महिला ने उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। क्यूबा निवासी माविस अल्वारेज ने मीडिया को बताया कि मैराडोना ने उसके साथ दुष्कर्म किया, उस वक्त उसकी उम्र मात्र 16 साल की थी। माविस अब अमेरिका के मियामी में रहती हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैराडोना ने उनके साथ बलात्कार करके उनका बचपन छीन लिया। अल्वारेज के इस सनसनीखेज खुलासे के बाद ज्यादातर लोगों ने हैरानी जताई है। उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष 60 साल की उम्र में 25 नवंबर को हृदयघात के चलते मैराडोना का निधन हो गया था।
Mavys Álvarez era una niña de 16 años que es presentada a Maradona cuando este tenía 40. Mavys relata el infierno que sufrió al lado del astro argentino: palizas, abusos, incitación a consumir drogas, etc… Aquí os dejo algunas de sus fotos: pic.twitter.com/z6HGmk14DF
— Gerardo Nocé (@gerardonoce) November 18, 2021
16 साल की उम्र में किया था बलात्कार
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्यूबा की महिला ने कहा कि यह मामला 2001 का है। जब मैराडोना ने मेरा बलात्कार किया । उस समय मैं 16 साल की थी और वह 40 वर्ष के थे। माविस ने बताया कि मैराडोना से मेरी मुलाकात क्यूबा में उस वक्त हुई थी, जब वह नशीली दवाओं की लत के चलते अपना इलाज करा रहे थे। अल्वारेज के मुताबिक, उन्होंने दुष्कर्महवाना के एक क्लीनिक में किया था, जहां मैराडोना रह रहे थे, उस समय मेरी मां बगल के कमरे में थीं। महिला ने आगे कहा कि उन्होंने मेरा मुंह दबा लिया, उसने मेरा बलात्कार किया, मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहती। उन्होंने मेरा बचपन छीन लिया। उस घटना को बयां करना बहुत मुश्किल है। माविस ने कहा कि उस वारदात को याद कर कभी-कभी मैं आत्महत्या के बारे में सोचती हूं।
फिदेल कास्त्रो और मैराडोना की दोस्ती पड़ी भारी
माविस अल्वारेज के मुताबिक, उनके परिवार ने उन्हें उम्र में काफी बड़े मैराडोना के साथ संबंध रखने की अनुमति दी, जिसकी वजह तत्कालीन राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो थे। क्योंकि मैराडोना की कास्त्रो के साथ गहरी दोस्ती थी, जिसके चलते मेरे परिवार को यह गलत निर्णय लेना पड़ा।
अल्वारेज ने आगे कहा कि मैं और मेरी फैमिली ने इस कभी स्वीकार नहीं किया होता, अगर इसमें क्यूबा सरकार शामिल न होती। उन्हें इस तरह के रिश्ते को अपनाने के लिए मजबूर किया गया, जो उनके या किसी के लिए भी अच्छा नहीं था। उल्लेखनीय है कि मैराडोना ड्रग लेने की वजह से जीवनभर विवादों में फंसे रहे।