– डब्ल्यूएचओ ने भी दी आपात स्थिति में इस्तेमाल करने की मंजूरी

स्वदेशी कोविड रोधी वैक्सीन कोवैक्सीन को अब निर्माण के 12 माह की अवधि तक इस्तेमाल किया जा सकता है। वैक्सीन का निर्माण करने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल आर्गनाइजेशन (CDSCO) ने कोवैक्सीन की शेल्फ लाइफ 12 महीने तक के लिए बढ़ा दी है। यानी कोवैक्सीन को उसके निर्माण की तिथि के 12 माह तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

भारत बायोटेक ने ट्वीट कर दी जानकारी
भारत बॉयोटेक ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए इस जानकारी को सबके साथ साझा किया। कंपनी ने ट्वीट कर बताया कि सीडीएससीओ ने काेवैक्सीन की शेल्फ लाइफ 12 महीने तक बढ़ा है। संस्था ने यह निर्णय भारत बायोटेक द्वारा मुहैया कराए गए अतिरिक्त स्थिरता डाटा के आधार पर किया है। 

डब्ल्यूएचओ के अधिकारियाें ने दी आपात स्थिति की मंजूरी
इसी के साथ डब्ल्यूएचओ (WHO) ने भी बुधवार को कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी। भारत में निर्मित कोवैक्सीन को लेकर डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों ने 27 अक्टूबर को एक समीक्षा बैठक की थी। तब अधिकारियों ने भारत की स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक से वैक्सीन की ज्यादा जानकारी देने को कहा था थी। इस दौरान डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता ने कहा था कि अगर समिति संतुष्ट होती है, तो भारत की वैक्सीन को महज 24 घंटों के भीतर ही आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी जाएगी।