भारत की स्क्वैश स्टार दीपिका पल्लीकल और भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक जुड़वां बच्चों के माता-पिता बन गए हैं। उन्होंने बकायदा सोशल मीडिया पर अपने जुड़वां बेटों साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान रहे दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। कार्तिक और दीपिका ने गुरुवार को बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं।

कार्तिक ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- ”…और अब हम तीन से पांच हो चुके हैं। हम इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते।” इसके साथ ही कार्तिक ने दोनों बच्चों का नाम भी बताया है। एक का नाम कबीर पल्लीकल कार्तिक और दूसरे का जियान पल्लीकल कार्तिक है। तीन से पांच होने वाली लाइन में उन्होंने खुद का, दीपिका का, अपने दोनों बच्चों का और अपने कुत्ते का जिक्र किया है।

कार्तिक हाल ही में यूएई में हुए आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उससे पहले वह टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर भी गए थे। वहां उन्होंने बतौर कमेंटेटर काम किया था। बतौर कमेंटेटर कार्तिक की काफी तारीफ भी हुई थी।

वहीं, दीपिका पल्लीकल एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत चुकी हैं। उन्होंने आखिरी बार 2018 में खेला था। 30 साल की दीपिका पिछले साल इस वक्त स्क्वैश के पेरिस ओलंपिक 2024 का हिस्सा नहीं बनाए जाने को लेकर निराशा जाहिर की थी।

कार्तिक और दीपिका ने 2015 में हिंदू और क्रिश्चियन दोनों धर्मों के रीति रिवाजों से शादी की थी। कार्तिक की यह दूसरी शादी है। उनका पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। कार्तिक की पहली पत्नी ने क्रिकेटर मुरली विजय से शादी कर ली थी।