-मैन ऑफ द मैच क्रिस जॉर्डन ने लिए तीन विकेट, जोस बटलर ने खेली नाबाद 71 रन की पारी

घातक गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने अपने चिरप्रतिद्वंद्वी आस्ट्रेलिया को टी-20 विश्वकप में शनिवार को खेले गए मैच में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। लगातार तीन जीत के साथ इंग्लैंड की टीम अपने ग्रुप में शीर्ष पर बनी हुई है। उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के अवसर भी ज्यादा बढ़ गए हैं। हालांकि अभी इंग्लैंड को ग्रुप में एक नवंबर को श्रीलंका और छह नवंबर को साउथ अफ्रीका से दो मैच खेलने हैं।
शनिवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 7 रन के स्कोर पर एक रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर विकेट के पीछे जोस बटलर को कैच थमा बैठे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए स्टीवन स्मिथ एक रन बनाकर क्रिस जॉर्डन का शिकार बने। जॉर्डन ने क्रिस वोक्स के हाथों स्मिथ का कैच लपकवाया। आस्ट्रेलिया के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। वहीं कप्तान एरन फिंच एक छोर पर डटे हुए थे, लेकिन उनका साथ देने के लिए दूसरे छोर पर आने वाले खिलाड़ी इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके और जल्द अपना विकेट गंवाकर चलते बनते जा रहे थे। आस्ट्रेलिया की पूरी टीम 20 ओवर में 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कप्तान एरन फिंच ने 49 गेंद खेलकर चार चौकों की मदद से 44 रन बनाए। इसके अलावा एस्टन एगर ने 20 और मैथ्यू वेड ने 18 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से मैन ऑफ द मैच क्रिस जॉर्डन ने चार ओवर में मात्र 17 रन खर्च कर महत्वपूर्ण तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा क्रिस वोक्स और तिमाल मिल्स ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। लियाम लिविंगस्टोन और आदिल राशिद ने एक-एक विकेट लिया।
126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को जेसन रॉय 22 रन और जोस बटलर नाबाद 71 रन ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी हुई। जेसन रॉय के एडम झंपा ने पगबाधा आउट किया। डेविड मलान 8 रन बनाकर एस्टर एगर की गेंद पर विकेटकीपर मैथ्यू वेड को कैच थमा बैठे। इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा उस समय स्कारे 97 रन था। इसके बाद क्रीज पर आए जानी बैरिस्टो ने दो छक्कों की मदद से 16 रन बनाए और जोस बटलर के साथ टीम को जिताकर नाबाद पवेलियन लौटे। बटलर ने 71 रन की पारी के दौरान 32 गेंदों का सामना कर पांच चौके और पांच छक्के लगाए। इंग्लैंड ने लक्ष्य को 11 ओवर 4 गेंद खेलकर हासिल कर लिया।

संक्षिप्त स्कोर

आस्ट्रेलिया: 20 ओवर में 125 रन पर ऑल आउट
इंग्लैंड: 11 ओवर 4 गेंद पर दो विकेट के नुकसान पर 126 रन