– पूर्व खिलाड़ी उठा रहे सवाल, तो ट्विटर पर आईपीएल को बैन करने के लिए हैस टैग कर रह ट्रेंड

टी-20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की लगातार दो हार के बाद हाहाकार मचा हुआ है। विराट सेना पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा क्रिकट फैंस सवालों की झड़ी लगाकर वार कर रहे हैं। वहीं ट्विटर पर हैस टैग आईपीएल बैन ट्रेंड कर रहा है। उल्लेखनीय है कि 24 अक्टूबर को खेले गए मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान से 10 विकेट और 31 अक्टूबर के मैच में न्यूजीलैंड से 8 विकेट की एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था।

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और पूर्व ऑलराउंडर मदन लाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर बैटिंग करवाना और लोकेश राहुल और ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत करने का फैसला समझ से परे है।

मदन लाल ने कहा कि दोनों मैचों में भारतीय टीम सामान्य से अधिक आतुर दिखी। अगर आप रन नहीं बनाते हैं तो मैच में आपके लिए मौके कम हो जाते हैं। 111 का लक्ष्य तभी बचाया जा सकता था, अगर कोई चमत्कार हो जाता। भारतीय टीम को दोनों मैचों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। उसके पास कोई जवाब नहीं था। इस फॉर्मेट में अगर आप शुरुआत में ही बढ़त नहीं बनाते हैं तो वापसी मुश्किल हो जाती है।

बेटिंग ऑर्डर पर पूर्व कप्तान गावस्कर ने उठाए सवाल 
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ी को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी नहीं दी जानी चाहिए थी। किशन 8 गेंद पर 4 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। गावस्कर ने कहा कि मुझे नहीं पता कि क्या यह असफल होने का डर था, लेकिन बैटिंग ऑर्डर में उन्होंने जो भी बदलाव किए वे सही साबित नहीं हुए। रोहित शर्मा कमाल के बल्लेबाज हैं और उन्हें तीसरे नंबर पर भेजना समझ नहीं आया। इससे पहले कोहली ने खुद नंबर 3 पर कितने रन बनाए हैं, लेकिन वे चौथे नंबर पर बैटिंग करने गए। ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ी से पारी की शुरुआत कराई गई।

कोहली के साथ ही धोनी और शास्त्री को लपेटा
टीम इंडिया में किए गए बदलावों के लिए 1983 वनडे विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे मदन लाल ने कहा कि यह फैसला अकेले कोहली का नहीं हो सकता। मदन लाल ने कहा कि रोहित और अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव अकेले विराट का फैसला नहीं हो सकता। वह भी तब जब टीम मैनेजमेंट में महेंद्र सिंह धोनी और रवि शास्त्री जैसे लोग मौजूद हों।

एक हार से टीम नहीं बदली जा सकती
वहीं पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा कि हमें पता है कि भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान से हार था, लेकिन एक हार से इतना निराश होने की जरूरत नहीं थी। एक हार से पूरी टीम ही नहीं बदली जा सकती है। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर की जगह शार्दुल ठाकुर को खिलाना भी समझ नहीं आया। वीरेंद्र सहवाग ने भी टीम की हार पर निराशा जाहिर की।

पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट कर टीम इंडिया की हार पर लगाया मरहम
तमाम सवालों की बौछार के बीच इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी रहे केविन पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट कर भारत की हार पर मरहम लगाया है और खिलाड़ियों को धैर्य बंधाया है। केविन पीटरसन ने ट्वीट में लिखा है कि खेल में एक विजेता और एक हारने वाला होता है। कोई भी खिलाड़ी हारने के लिए बाहर नहीं जाता है। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ा सम्मान है। कृपया महसूस करें कि खेल के लोग रोबोट नहीं हैं और उन्हें हर समय समर्थन की आवश्यकता है।