पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दीपावली से पहले बड़ा सियासी धमाका करते हुए कांग्रेस सुप्रीमो साेनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया। कैप्टन ने 7 पेज के इस्तीफे में अपने जीवन के राजनीतिक सफर का जिक्र किया है। इस्तीफा भेजने के तुरंत बाद उन्होंने पंजाब में अपनी नई राजनीतिक पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के गठन की घोषणा भी कर दी। मंगलवार को हुई एक प्रेस कान्फ्रेंस में अमरिंदर पत्रकारों से अपना दर्द बयां करते नजर आए।

इस दौरान उन्होंने सिद्धू पर जमकर हमला बोला।  गौरतलब है कि उन्होंने 18 सितंबर को पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। साथ ही उन्होंने कांग्रेस छोड़ने की भी घोषणा कर दी थी। इसी क्रम में उन्होंने अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) के गठित होने की घोषणा भी कर दी।

सिद्धू पर अपमान करने का आरोप, राहुल प्रियंका को भी घेरा :
कैप्टन ने इस दौरान पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर हमला बोला और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी सवालिया निशान खड़े किए। उन्होंने कहा कि सिद्धू ने मुझे लगातार निजी और सार्वजनिक तौर पर बेइज्जत किया। मैं उनके पिता की उम्र का था, इसके बावजूद वह मेरे खिलाफ बयानबाजी करते रहे। सिद्धू के खिलाफ कोई कार्रवाई करने के बजाय राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने सिद्धू का समर्थन किया। अमरिंदर इस दौरान हरीश रावत पर भी जमकर बरसे।

पाक समर्थक सिद्धू को क्यों बनाया प्रधान :
कैप्टन ने इस दौरान सिद्धू को पाक परस्त करार देते हुए पूरी कांग्रेस पार्टी पर ही सवाल खड़ा करा दिया। उन्होंने कहा कि सिद्धू ने सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान के आर्मी चीफ और पाक पीएम इमरान खान को गले लगाया। यह दोनों ही लोग भारत में आतंकवाद फैलाने के लिए जिम्मेदार हैं। ऐसे में कांग्रेस सिद्धू जैसे व्यक्ति को पंजाब कांग्रेस का प्रधान कैसे बना सकती है। उन्होंने कहा कि मेरे और पंजाब के सभी सांसदों के विरोध के बावजूद सिद्धू को जिम्मेदारी दी गई। इसी के साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि वे पंजाब में सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए भाजपा और अकाली दल के बागी नेताओं से गठजोड़ करेंगे।