पूल बी के रोमांचक मुकाबले में 5-4 से झेलनी पड़ी पराजय
#RisingStars #RisingStars @TheHockeyIndia v @FF_Hockey Details https://t.co/enUndjlQGL pic.twitter.com/Vde7BpHmmC
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) November 24, 2021
भुवनेश्वर। एफआईएच जूनियर हॉकी विश्वकप के खिताब की दावेदार भारतीय टीम को फ्रांस ने बुधवार को पूल बी के रोमांचक मुकाबले में 5-4 से हरा दिया। टीम के उप कप्तान संजय की हैट्रिक भी भारतीय हॉकी टीम के किसी काम ना आई।
Day 1 at the FIH Odisha Hockey Men’s Junior World Cup Bhubaneswar 2021 is over.
Here are the results from the matches played today. #RisingStars #HockeyInvites #JWC2021 pic.twitter.com/fzuoO3ZnyR
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) November 24, 2021
बुधवार के मैच में फ्रांस के लिए कप्तान टिमोथी क्लेमेंट ने हैट्रिक बनाते हुए पहले, 23वें और 32वें मिनट में तीन गोल दागे, जबकि बेंजामिन मार्के ने सातवें मिनट और कोरेंटिन सेलियर ने 48वें मिनट में गोल दागे। टूर्नामेंट के गत चैंपियन भारत के लिए संजय ने 15वें, 57वें और 58वें मिनट में तीन पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। भारत के लिए एक अन्य गोल उत्तम सिंह ने दसवें मिनट में किया।
Beauty in its own 😍
This beautiful sand art is installed at the Bhubaneswar Airport to celebrate the FIH Odisha Hockey Men’s Junior World Cup Bhubaneswar 2021 🏆#IndiaKaGame #JWC2021 #RisingStars pic.twitter.com/5WqWNydbjX
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 24, 2021
फ्रांस इस मैच में शुरू से ही हमलावर था। फ्रांस के कप्तान क्लेमेंट ने मैच के पहले मिनट में ही भारतीय रक्षा पंक्ति की लापरवाही का फायदा उठाते हुए गोल दाग कर सबको चौंका दिया। 3 मिनट के अंदर ही फ्रांस के मार्के ने टीम के लिए दूसरा गोल किया।
दो गोल से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने फ्रांस के खिलाफ एक के बाद एक हमले कर दबाव बनाने का प्रयास किया, जिसका फायदा तुरंत मिला। मैच के 10 मिनट में उत्तम सिंह ने गोल किया। इसके 5 मिनट बाद ही उपकप्तान संजय ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदल दिया, जिससे दोनों टीमों का स्कोर 2-2 की बराबरी पर आ गया।
#JWC2021 #IndiaKaGame #RisingStars
2/2 pic.twitter.com/5L28p8Dy3b
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 24, 2021
मैच के दूसरे और तीसरे क्वार्टर में फ्रांस के कप्तान टिमोथी क्लेमेंट ने 2 और गोल किए। 23वें और 32वें मिनट में किए गए इन गोलों की बदौलत फ्रांस की लीड पहले तीन- दो और फिर 4-2 हो गई। भारतीय टीम को 38वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन वह इसका लाभ नहीं उठा पाई। भारतीय टीम ने मैच में वापसी के लिए चौथे क्वार्टर में अपनी पूरी ताकत लगा दी, लेकिन 48वें मिनट में भारतीय रक्षा पंक्ति की कमजोरी का लाभ उठाते हुए सेलियर ने गोल कर दिया और इसके साथ ही फ्रांस की बढ़त 5-2 की हो गई।
France Captain Timothee Clement was in his element as he guided his team to victory with a well-carved hat-trick.
He's the Player of the Match from this encounter. #IndiaKaGame #RisingStars #JWC2021 pic.twitter.com/hv1d4U2aMZ
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 24, 2021
तीन गोल से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने फ्रांस के ऊपर हमले फिर तेज किए और 57वें और 58वें मिनट में मिले दोनों पेनल्टी कॉर्नरों को संजय ने गोल में बदलकर भारतीय टीम के लिए संभावनाएं पैदा कर दीं। आखिरी डेढ़ मिनट में भारतीय टीम और कप्तान विवेक सागर ने पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन उसे गोल करने में सफलता नहीं मिल सकी और भारत को फ्रांस के हाथों 4-5 से हार झेलनी पड़ी।