दोनों को आराम देने के लिए किया गया है यह महत्वपूर्ण फैसला

जयपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर है। भारतीय दौरे पर आई न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान केन विलियमसन बुधवार से शुरू हो रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज में नहीं खेलेंगे।

क्रिकेट न्यूजीलैंड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार विलियमसन को 25 नवंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है। अब टी-20 मैचों के लिए टिम साउदी को कप्तान बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि विलियमसन इस समय अच्छे फॉर्म में भी चल रहे हैं। उन्होंने अपनी टीम को टी-20 विश्वकप के फाइनल में भी पहुंचवाया था। फाइनल में उन्होंने 85 रन की शानदार पारी खेली थी। टी-20 विश्वकप के इतिहास में किसी भी कप्तान द्वारा खेली गई यह सबसे बड़ी पारी थी।

भारत के लिए एक और अच्छी खबर यह है कि न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 25 नवंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से हट गए हैं। बताया गया है कि ट्रेंट बोल्ट लगातार मैच खेल रहे हैं। वह अब आराम करना चाहते हैं। हालांकि 17 से 21 नवंबर तक होने वाली टी-20 सीरीज में ट्रेंट बोल्ट खेलेंगे।

ऐसी है न्यूजीलैंड की टी-20 टीम

टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चौपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशाम, मिशेल सैंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने।

भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),  ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन,  भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, अवेश खान।