– दोनों ओर से तीन-तीन ट्रिप चलाई जाएगी

भोपाल से केरल और यूपी जाने वालों के लिए रेलवे ने एक नई सुविधा दी है। दरअसल रेलवे ने भोपाल और इटरासी से होकर गोरखपुर-एर्नाकुलम-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी दोनों ओर से तीन-तीन ट्रिप में चलेगी। गोरखपुर से गाड़ी संख्या 05303 शनिवार को सुबह 8.30 पर केवल तीन बार चलेगी। वहीं एर्नाकुलम से गाड़ी संख्या 05304 सोमवार को रात 11.55 पर चलेगी।

यह रहेगा शेड्यूल :
गाड़ी का नाम : गोरखपुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस स्पेशल (05303) 
इस दिन चलेगी गाड़ी : 30 अक्टूबर, 6 नवंबर और 13 नवंबर (शनिवार) 
प्रारंभिक स्टेशन : गोरखपुर स्टेशन से सुबह 8.30 बजे 

गाड़ी का नाम : एर्नाकुलम-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल (05304)
इस दिन चलेगी गाड़ी : 1 नवंबर, 8 एवं 15 नवंबर (सोमवार)
प्रारंभिक स्टेशन : एर्नाकुलम स्टेशन से रात 11.55 बजे 


इन स्टेशनों पर होगा हाल्ट :
दोनों दिशाओं में ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, उरई, झांसी, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, ओंगल, नेल्लोर, गुडूर, पेराम्बूर, काटपाडी, जोलारपेट्टई, सलेम, इरोड, तिरुपुर, कोयम्बटूर, पालक्कड़ जंक्शन, त्रिसूर एवं अलुआ स्टेशनों पर रुकेगी।


दीपावली व छठ पर यात्रियों को यह सुविधा भी देगा रेलवे :
1. दीपावली व छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 02183/02184 भोपाल-प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल को चलाया जाएगा।

2. पश्चिम बंगाल जाने वालों के लिए गाड़ी संख्या 02157/02158 हबीबगंज-संत्रागाछी-हबीबगंज हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल में एक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच भी लगाया जाएगा।  

3. इसके अलावा भोपाल मंडल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 02919/02920 डॉक्टर अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कोच लगाया जा सकता है।

4. गाड़ी संख्या 09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल एवं गाड़ी संख्या 09059/09060 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल में भी अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय रेलवे द्वारा लिया गया है।