अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंग्लैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के एक-एक पूर्व खिलाड़ी को सर्वकालिक महान खिलाड़ियों (हॉल ऑफ फेम) में शामिल किया है।
आईसीसी की ओर से शनिवार को जारी सूची के अनुसार हॉल ऑफ फेम में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शान पोलक और इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर जेनेट ब्रिटिन को शामिल किया गया है।
जेनेट ब्रिटिन मरणोपरांत हुईं हॉल ऑफ फेम में शामिल
दिवंगत जेनेट ब्रिटिन ने साल 1979 से 1998 तक इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की ओर 27 टेस्ट और 63 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उनका नाम महिला क्रिकेट की दुनिया में सर्वकालिक महान बैटर्स में शुमार है। 27 टेस्ट मैच में उन्होंने 49.61 की औसत से 1935 रन बनाए और इस दौरान पांच शतक भी जड़े। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 63 वनडे मैचों में 42.42 की औसत से 2121 रन बनाए। वो साल 1993 में वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की सदस्य थीं। ब्रिटिन का साल 2017 में 58 वर्ष की आयु में कैंसर से लड़ते हुए निधन हो गया था। वह आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली इंग्लैंड की 31वीं खिलाड़ी हैं।
महेला जयवर्धने
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक महेला जयवर्धने को हॉल ऑफ में शामिल किया गया है। जयवर्धने ने अपने करियर में कुल 652 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। जिसमें 149 टेस्ट, 448 वनडे और 55टी20 मैच शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने वनडे क्रिकेट में 33.37 की औसत से 12650 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 19 शतक अपने नाम किए। उनसे ज्यादा वनडे मैच केवल सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं। जयवर्धने टेस्ट क्रिकेट में 11814 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में 9वें स्थान पर हैं। उन्होंने ये रन 49.84 के औसत से बनाए और इस दौरान 34 शतक भी जड़े। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में वह छठे पायदान पर हैं। उनकी 374 रन की पारी टेस्ट इतिहास की चौथी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी के रूप में दर्ज है। जयवर्धने ने साल 2015 की वनडे विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वह साल 2014 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे थे। वनडे क्रिकेट में वह दो बार वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाली टीम के सदस्य रहे थे। 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ मुंबई में शतक जड़ा था।
शान पोलक
हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले तीसरे खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शान पोलक हैं। पोलक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करते हुए 7386 रन बनाए और कुल 829 विकेट अपने नाम किए। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेट पीटर पोलक के बेटे और ग्रीह्म पोलक के भतीजे ने अपने परिवार की क्रिकेट की विरासत और परंपरा को आगे लेकर गए। उन्होंने अपने 13 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में दक्षिण अफ्रीका के लिए 108 टेस्ट, 303 वनडे और 12 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले। पोलक ने टेस्ट क्रिकेट में 32.31 की औसत से 3781 रन बनाए। जिसमें 2 शतक शामिल थे। वनडे क्रिकेट में भी उन्होंने एक शतक जड़ा था। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 3519 रन 26.45 की औसत से बनाए। इसके अलावा गेंदबाजी से धमाल मचाते हुए उन्होंने टेस्ट में 23.11 की औसत से 421 और वनडे में 25.4 की औसत से 393 विकेट अपने नाम किए। पोलक ने 12 टी-20 मैच में 20.6 की औसत से 15 विकेट चटकाए। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सातवें स्थान पर हैं।