चंडीगढ़। भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह उर्फ टर्बनेटर ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। हालांकि हरभजन सिंह क्रिकेट में सक्रिय रूप से काफी दिनों से दूर थे, लेकिन संन्यास की विधिवत घोषणा उन्होंने अस की है।
हरभजन सिंह ने टि्वटर पर अपने संन्यास लेने की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया है। करीब 5 मिनट के इस वीडियो में वह अपने क्रिकेट करियर के बारे में संक्षिप्त रूप से पूरी जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि टीम इंडिया की जर्सी में क्रिकेट से विदाई ली जाए, लेकिन यह हर किसी के नसीब में नहीं होता। इस बात का उन्हें हमेशा मलाल रहेगा। इसके साथ ही हरभजन सिंह ने कहा कि आज जो कुछ भी हूं सिर्फ क्रिकेट की वजह से ही हूं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में उन सभी लोगों को याद किया, जिन्होंने उनको आगे बढ़ने में मदद की। हरभजन सिंह ने कहा कि मैं अपने गुरु हरचरण सिंह, माता-पिता, बहन, पत्नी और बच्चों सभी का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरे अच्छे और बुरे समय में साथ दिया।
टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने अपने क्रिकेट करियर को याद करते हुए कहा कोलकाता में हैट्रिक बनाना उनके करियर का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव था। उन्होंने बताया मैं भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक बनाने वाला पहला खिलाड़ी बना। उस सीरीज में हरभजन सिंह ने कुल 32 विकेट लिए थे, जो आज भी रिकॉर्ड है। हरभजन सिंह भारत के लिए 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 T20 मैच खेल चुके हैं। हरभजन सिंह ने कहा 2007 का T20 विश्व कप और 2011 का वनडे विश्व कप की जीत मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं। हरभजन सिंह ने टेस्ट क्रिकेट में 417 विकेट लिए हैं। वनडे में 269 और T20 में 25 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल कर चुके हैं। हरभजन सिंह ने गेंदबाजी करने के साथ ही टीम के लिए महत्वपूर्ण मौकों पर बल्लेबाजी भी की है। वह टेस्ट में दो शतक और 9 अर्धशतक लगा चुके हैं। इसके साथ ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेल चुके हैं। हरभजन सिंह की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने इंटरनेशनल क्रिकेट लीग का खिताब जीता था। हरभजन सिंह ने बताया कि र संन्यास की घोषणा बहुत पहले करना चाहते थे लेकिन आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के साथ उनका कमिटमेंट था। इसलिए वह इस तरह की घोषणा नहीं कर सके। हरभजन सिंह ने कहा जालंधर की तंग गलियों से टीम इंडिया तक का सफर करना मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने कहा क्रिकेट की व्यस्तता की वजह से वह अपने परिवार को समय नहीं दे सके थे, लेकिन अब उनके पास माता-पिता, बहनों, पत्नी और बच्चों के लिए पर्याप्त समय रहेगा। हरभजन सिंह ने कहा कि अब आपका टर्बनेटर दूसरी पारी की शुरुआत करने जा रहा है।