मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एक बार फिर विवादों में हैं। महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणी के कारण मुश्किल में फंस चुके पंड्या इस बार अपने महंगे शौक के कारण मुश्किल में पड़ गए हैं। मामला कुछ ऐसा है कि रविवार को जैसे ही हार्दिक टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों के साथ यूएई से भारत लौटे, तो एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने उनके सामान की तलाशी लेते हुए उनकी दो घड़ियाें को सीज कर लिया। बताया जा रहा है कि इन दो घड़ियों की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए है।
बताया जा रहा है कि पंड्या के पास न तो इन दोनों घड़ियों के बिल थे और न ही उन्होंने अपने सामान में इन दोनों घड़ियों का जिक्र किया था। हालांकि बाद में पूरे मामले पर सफाई देते हुए पंड्या ने बताया कि इन दोनों घड़ियों के कागजात उन्होंने कस्टम को सौंप दिए हैं और इनकी कीमत 5 करोड़ नहीं बल्कि 1.5 करोड़ रुपए है।
— hardik pandya (@hardikpandya7) November 16, 2021
बिल न होने पर रोका गया
जानकारी के अनुसार टीम इंडिया के ऑलराउंडर के पास इन घड़ियों की इन्वाइस नहीं थी। साथ ही उन्होंने यात्रा से पहले इन दोनों घड़ियों की जानकारी भी नहीं दी थी, जिसके कारण ही इन घड़ियों को जप्त कर लिया गया। टीम इंडिया का यह ऑलराउंडर खिलाड़ी पहले भी अपने पहनावे कीमती घड़ियों, गहनों और कपड़ों को को लेकर लोगों के बीच काफी चर्चित रहा है।
इसके पहले पिछले साल हार्दिक के भाई क्रुणाल को मुंबई एयरपोर्ट पर दुबई से लौटते समय रोक लिया गया था। उन्होंने भी अपने पास काफी कीमती सामान रखा हुआ था, जिसकी जानकारी वे कस्टम को नहीं दे सके थे।
बाद में दी सफाई
बाद में सफाई देते हुए हार्दिक पंड्या ने कहा कि सोमवार की सुबह दुबई से आने के बाद वे अपना सामान लेने के लिए स्वेच्छा से मुंबई हवाई अड्डे के सीमा शुल्क काउंटर पर अपने सामान की जानकारी देने और आवश्यक सीमा शुल्क का भुगतान करने के लिए गए थे।
विवादों से रहा है पुराना नाता
हालांकि हार्दिक पंड्या का विवादों से पुराना नाता रहा है। साल 2019 में कॉफी विद करण टीवी शो में उन्होंने महिलाओं पर बहुत भद्दे कमेंट्स किए थे, जिसके बाद उनको टीम इंडिया से हटा दिया गया था। बाद में उन्होंने इस मामले पर सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली थी, जिसके बाद अस्थाई तौर पर उनका प्रतिबंध हटा दिया गया था।