प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल आते ही उनकी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए केंद्रीय एजेंसियों सहित मप्र पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। पीएम की सुरक्षा तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे से की जाएगी। पीएम की सुरक्षा का पहला घेरा एसपीजी कमांडो का रहेगा। वहीं दूसरे और तीसरे सुरक्षा घेरे की जिम्मेदारी एमपी एटीएस कमांडो के कंधों पर रहेगी। बताया जा रहा है कि पीएम की सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका एसपीजी ने ही तैयार किया है और पीएम की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी एसपीजी के कंधों पर ही रहेगी।

पीएम के भोपाल आगमन के पहले केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अफसर भी भोपाल में सक्रिय हैं। जो पीएम की सुरक्षा से जुड़ी हर छोटी से छोटी जानकारी पर नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा राजधानी में सेंट्रल पैरामेलेट्री फोर्स के जवान और हॉक फोर्स के कमांडो भी मैदान पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे।

मप्र पुलिस के ये अफसर रहेंगे सक्रिय
इसके अलावा मप्र पुलिस के 142 बड़े अफसर चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहेंगे। इस दौरान 2 आईजी, 5 डीआईजी, 20 एसपी, 35 एएसपी और 80 डीएसपी सुबह से ही मैदान पर सक्रिय हो जाएंगे। साथ ही तीन सुरक्षा घेरों के बाद सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी मप्र पुलिस की 4 हजार जवान संभालेंगे। इस दौरान ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस का अमला भी मैदान पर तैनात रहेगा। इस दौरान भोपाल के थानों का अधिकतर अमला पीएम की बाहरी सुरक्षा के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में लगा रहेगा।

ड्रोन से की जा रही निगरानी 
पीएम जिस जिस रास्ते से होकर गुजरेंगे उस दौरान सभी ऊंची इमारतों पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा ड्रोन से भी सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जाएगी। गड़बड़ी की सूचना मिलने पर पुलिस का बल तुरंत मौके पर पहुंचेगा। इसे लेकर पुलिस बल को लीड कर रहे अधिकारी अलर्ट पर हैं।

किसी भी तरह के कार्यक्रम की मनाही 
पीएम के आने से पहले ही जिला प्रशासन द्वारा शहर में हर तरह के सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा किसी भी तरह की राजनीतिक गतिविधि को करने पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। जिला प्रशासन अधिकारी लगातार पूरे शहर का मुआयना कर रहे हैं। पुलिस के द्वारा लाज होटलों में चेंकिंग अभियान चलाया गया है। साथ ही बाहर से शहर में आने वालों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने कार्यक्रमस्थल के आसपास रहने वालों से भी पूछताछ करना शुरू कर दी है।