विराट के बारे में बोले कप्तान – उनका टीम में अहम रोल
जयपुर। टीम इंडिया बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेलेगी। एसएमएस स्टेडियम में होने वाले मैच से एक दिन पहले टीम के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा मीडिया से बात करने के लिए आए। दोनों ने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि हमारा फोकस खेल पर रहेगा। द्रविड़ ने कहा कि मैं एक सफल टीम बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। वहीं कप्तान रोहित ने कहा कि मैं खिलाड़ियों से निडर होकर खेलने के लिए कहूंगा। वहीं रोहित से विराट कोहली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विराट हमारे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उनकी भूमिका में कोई बदलाव नहीं होगा।
राहुल द्रविड़ ने कहा कि हमारे लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट महत्वपूर्ण हैं। हमें यह भी ध्यान रखना है कि आगे कई आईसीसी टूर्नामेंट हैं। हमें इसको ध्यान में रखकर तैयारी करनी है। मेरा विजन यही है कि हमें ओवरऑल खुद को बेहतर करना है। इसके लिए सभी फॉर्मेट पर ध्यान देंगे।
मैनेज करना होगा वर्कलोड
🎥 Head Coach Rahul Dravid rekindles his first meeting with a young @ImRo45 & lauds the #TeamIndia T20I captain for his contribution towards the Indian cricket. 👏 ☺️#INDvNZ pic.twitter.com/croLaIElLu
— BCCI (@BCCI) November 16, 2021
खिलाड़ियों के वर्कलोड पर पूछे गए सवाल पर द्रविड़ ने कहा कि वर्कफ्लो मैनेजमेंट जरूरी हिस्सा है। हमें वर्कलोड मैनेज करना ही होगा। फुटबाल खिलाड़ियों को भी वर्कलोड मैनेजमेंट की जरूरत पड़ती है। हमें टीम को बैलेंस कर चलना पड़ेगा। साथ ही बड़े टूर्नामेंट्स का भी ध्यान रखना होगा। कप्तान रोहित ने कहा कि कुछ समय आराम करना जरूरी। कप्तान रोहित ने कहा कि टी-20 फॉर्मेट में यह बहुत जरूरी है कि खिलाड़ी को किसी बात का डर न हो। वह मैदान पर जाए और निडर होकर खेले। अगर यह सफल साबित होता है तो कोई दिक्कत नहीं है। इसमें मेरा और कोच का रोल महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम चाहते हैं कि उन्हें हम पर भरोसा हो। हमें उन्हें यह बताने की जरूरत है कि वह इस टीम में सुरक्षित हैं।
खिलाड़ियों को भरोसा देना चाहता हूं, सबको आराम मिलेगा: द्रविड़
🗣️🗣️ "It's important to focus on everyone and not just on one individual."#TeamIndia T20I captain @ImRo45 on whether the focus would only be on certain players during the #INDvNZ series. pic.twitter.com/7YUFQz5TAu
— BCCI (@BCCI) November 16, 2021
विभिन्न फॉर्मेट के लिए विभिन्न टीम को लेकर द्रविड़ ने कहा कि हम फिलहाल उस स्थिति में नहीं है कि हर फॉर्मेट के लिए अलग-अलग टीम बने। हमें फिलहाल खिलाड़ियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान देना है। मैं चाहता हूं कि हमारे खिलाड़ी स्वस्थ रहें। मैं इस पर काम करना चाहता हूं और उन्हें भरोसा देना चाहता हूं कि सबको आराम मिलेगा। हमारे पास ऐसे बहुत से खिलाड़ी नहीं हैं जो सभी फॉर्मेट खेलते हों। ऐसे में उनके पास मौका है कि वह खुद को साबित करें। फिलहाल मैं हर फॉर्मेट के लिए अलग-अलग टीम पर ध्यान नहीं दे रहा हूं। उल्लेखनीय है कि टी-20 विश्वकप में टीम के लचर प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों के अधिक व्यस्त होने का भी माना गया था। इसलिए सबसे ज्यादा जोर खिलाड़ियों को रुटेशन के हिसाब से आराम देने पर दिया जा रहा है।