शतक बनाने के बाद खुशी मनाते केएल राहुल।

सेंचुरियन। सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान केएल राहुल के शानदार शतक की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ठोस शुरुआत की है। रविवार को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए थे। स्टंप के समय केएल राहुल 122 रन और अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। राहुल अपनी शतकीय पारी के दौरान 17 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। वह पहले दिन 248 गेंद खेले। रहाणे 81 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 40 रन बनाकर नाबाद हैं।

इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओपनिंग करने आए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रन की शतकीय साझेदारी की। मयंक अग्रवाल 123 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए। लुंगी निगीडी ने मयंक अग्रवाल को पगबाधा आउट कर भारत को पहला झटका दिया। मयंक अग्रवाल जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 117 रन था। इसके बाद क्रीज पर आए चेतेश्वर पुजारा। लुंगी निगीडी ने चेतेश्वर पुजारा को पीटरसन के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरा झटका दिया। लगातार दो गेंदों पर भारत के 2 विकेट गिर गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल ने टीम को संभाला। लुंगी निगीडी ने विराट कोहली को मल्डर के हाथों कैच आउट कराया। विराट कोहली 199 के स्कोर पर 35 रन बनाकर आउट हुए। विराट ने 35 रन की पारी के दौरान 94 गेंद खेलकर 4 चौके लगाए। इसके बाद क्रीज पर आए अजिंक्य रहाणे और लोकेश राहुल ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत को और कोई झटका नहीं लगने दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से भारत के तीनों विकेट लुंगी निगीडी ने लिए।