बीसीसीआई ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा के साथ ही दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय-ए टीम की घोषणा भी कर दी है। इस टीम की कमान प्रियांक पंचाल को सौंपी गई है। इस टीम में कुछ अनुभवी तो कुछ नए खिलाड़ी हैं। अनुभवी खिलाड़ियों पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी हैं जो टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं। पृथ्वी पांच तो नवदीप दो टेस्ट मैच भारत के लिए खेल चुके हैं। वहीं कप्तान बने प्रियांक पंचाल गुजरात की टीम से घरेलु मैच खेलते रहे हैं। उन्होंने 98 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं।

 

भारत के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक को इस टीम में चुना गया है। उमरान ने आईपीएल फेज-2 में हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 153 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की थी। इंडिया-ए टीम दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर तीन मैच खेलेगी। यह मैच चार दिवसीय होंगे। इसके बाद भारतीय टीम भी दिसंबर-जनवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। तीनों मैच ब्लोएमफोंटेन में होंगे।

भारत-ए टीम:

प्रियांक पंचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेट कीपर), कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, ईशान पोरेल और अरजान नागवसवाला।

इंडिया-ए का दक्षिण अफ्रीका दौरा

-23 से 26 नवंबर तक पहला मैच
– 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक दूसरा मैच
– 6 से 9 दिसंबर तक तीसरा मैच